Total Users- 1,020,600

spot_img

Total Users- 1,020,600

Wednesday, June 18, 2025
spot_img

पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड दिखा पाक में, कई पाकिस्तानी नेता भी साथ नजर आए

पहलगाम आतंकी हमले के एक महीने बाद हमले का मास्टरमाइंड सैफुल्ला कसूरी सार्वजनिक रूप से नजर आया है। सैफुल्ला लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर है और उसे हाल ही पाकिस्तान में भारत विरोधी रैली में देखा गया है। इस दौरान सैफुल्ला के साथ हाफिज सईद का बेटा भी नजर आया जिसे लश्कर का अगला उत्तराधिकारी माना जाता है। इस रैली में कई पाकिस्तानी नेता भी नजर आए हैं जो खुलेआम आतंकियों के साथ मंच साझा कर रहे हैं।

बता दें कि पाकिस्तान में न्यूक्लियर टेस्टिंग की सफलता को हर साल यौम-ए-तकबीर के रूप में मनाया जाता है। यह रैली भी इसी जश्न का एक हिस्सा थी। इस मौके पर पाकिस्तान मरकजी मुस्लिम लीग द्वारा आयोजित आतंकियों ने भारत के खिलाफ जमकर जहर उगला है। कथित तौर पर रैली में मौजूद तल्हा सईद पहलगाम के बैसरन में हुए हमले का नेतृत्व कर रहा था।

भारत ने आंतकियों को चेताया
गौरतलब है कि बीते 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों ने 26 लोगों को बेरहमी से मार दिया था। इस दौरान आतंकियों ने लोगों से उनका धर्म पूछकर गोलियां बरसाई थीं। इस हमले की जिम्मेदारी द रेजिस्टेंस फ्रंट नाम के गुट ने ली थी, जो लश्कर का ही एक प्रॉक्सी है। इसके बाद भारत ने पाक और पाक अधिकृत कश्मीर में ऑपरेशन सिंदूर के तहत कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया। भारतीय सशस्त्र बलों ने इस कार्रवाई के दौरान करीब 150 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया।

spot_img

More Topics

बड़ा बयान- डोनाल्ड ट्रंप G7 को G9 बनाना चाहते हैं , दो देशों का नाम भी सुझाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में चल रहे...

रोजाना ये योगासन करना डायबिटीज को करता है कंट्रोल

डायबिटीज आजकल एक आम समस्या बन चुकी है, जिससे...

इसे भी पढ़े