भारत और पाकिस्तान के बीच चार दिन के तनाव के बाद सीजफायर लागू हो गया है। दोनों ही देशों की सेनाओं की तरफ से इस लड़ाई में हुई हानि और लक्ष्यों को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। भारत की तरफ से प्रेस कॉन्फ्रेंस में सैन्य अधिकारियों ने जहां बिल्कुल सटीक और तथ्यात्मक तरीके से रखीं। वहीं इसके जवाब में पाकिस्तान की तरफ से भी प्रेस कॉन्फ्रेंस की गई। दोनों देशों की तरफ से की गई इन प्रेस कॉन्फ्रेंस को लेकर इंटरनेशल मीडिया में भी काफी चर्चा हुई। भारतीय प्रेस कॉन्फ्रेंस को जहां सभी ने बेहतर और तथ्यात्मक बताया तो वहीं पाकिस्तानी प्रेस कॉन्फ्रेंस को मजाक उड़ाया गया।
ऑस्ट्रेलियाई न्यूज आउटलेट स्काई न्यूज ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए दोनों देशों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच का अंतर और लोगों के इस पर रिएक्शन को दिखाया। इस वीडियो में बताया गया कि कैसे भारत की तरफ से गई प्रेस कॉन्फ्रेंस जहां सटीक और पूरी तरह से तथ्यों पर आधारित थी। भारतीय सेना ने अपने उद्देश्यों अपने लक्ष्यों के पहले और बाद की तस्वीरों यहां तक की उस हमले में मारे गए आतंकियों के नामों तक को साफ किया। इतना ही नहीं सेना ने यह भी साफ किया कि कैसे उसके हथियारों ने केवल सटीक जानकारी के बाद ही आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया।