अमेरिका की तमाम धमकियों के बाद भी ईरान पीछे हटने का नाम नहीं ले रहा है। एक के बाद एक वो इजरायली हमले का पलटवार कर रहा है। तेल अवीव में ईरानी मिसाइल हमलों के कई वीडियो भी सामने आ रहे हैं। लेकिन बड़ी बात ये है कि अमेरिकी की चेतावनी के बाद भी ईरान के मिसाइल हमले में तेल अवीव स्थित अमेरिकी दूतावास को नुकसान पहुंचा है। अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने खुले तौर पर धमकी दी थी कि अगर ईरान ने अमेरिका पर किसी भी प्रकार का हमला किया तो अमेरिका का जवाब ऐसा होगा कि दुनिया ने पहले कभी नहीं देखा होगा। ट्रंप ने ये भी स्पष्ट किया था कि इजरायल के हालिया हमले में अमेरिका की कोई प्रत्यक्ष भूमिका नहीं थी। लेकिन अगर अमेरिका को निशाना बनाया गया तो परिणाम बेहद गंभीर होंगे। इस धमकी के बाद भी अमेरिकी दूतावास को नुकसान पहुंचा है।
इजरायल में अमेरिकी दूतावास बंद कर दिया गया
माइक हुकाबी ने एक्स को बताया कि इज़राइल में हमारा अमेरिकी दूतावास और वाणिज्य दूतावास आज आधिकारिक तौर पर बंद रहेगा क्योंकि शेल्टर इन प्लेस अभी भी प्रभावी है। तेल अवीव में दूतावास शाखा के पास ईरानी मिसाइल के हमले से कुछ मामूली क्षति हुई है, लेकिन अमेरिकी कर्मियों को कोई चोट नहीं आई है। तेल अवीव में क्षतिग्रस्त इमारतों के ताज़ा वीडियो में इमारत के पास मिसाइल हमले से कांच और खिड़कियों के शीशे टूटे हुए दिखाई दे रहे हैं। दूतावास के कर्मचारियों को आपातकालीन प्रोटोकॉल का पालन करते हुए सुरक्षित स्थानों पर शरण लेने के लिए कहा गया है।