Total Users- 1,045,158

spot_img

Total Users- 1,045,158

Saturday, July 12, 2025
spot_img

जिद्दी झाइयों के लिए किचन की 5 चीजें, महंगी क्रीम्स की नहीं होगी जरूरत

हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा हमेशा बेदाग और ग्लोइंग रहे। लेकिन चेहरे पर झाइयां आपकी खूबसूरती में दाग लगा देती हैं। इसकी वजह से चेहरे पर जगह-जगह धब्बे नजर आने लगते हैं और स्किन डार्क नजर आती है। ऐसे में कई लोग अपने चेहरे की जिद्दी झाइयों को हटाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और पार्लर जाकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट कराते हैं। लेकिन फिर भी कुछ खास फायदा नहीं मिल पाता है। ऐसे में, इन जिद्दी झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।

शहद (Honey For Pigmentation)

चेहरे की जिद्दी झाइयों को दूर करने के लिए शहद का उपयोग करें। हाइड्रोजन पेरोक्साइड, इसमें शामिल है, झाइयों को कम कर सकता है। इसके लिए एक चम्मच शहद और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं. दस मिनट बाद पानी से साफ कर लें।

कच्चा दूध (Milk For Pigmentation)

लैक्टिक एसिड, दूध में मौजूद होता है, झाइयों को हटाने में मदद करता है। चेहरे की रंगत भी इससे सुधरती है। इसका उपयोग करने के लिए, रुई को कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

मसूर दाल (Masoor Dal For Pigmentation)

लाल मसूर दाल का फेस पैक लगाकर झाइयों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए मसूर दाल को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और २० मिनट के बाद धो लें। हफ्ते में एक बार इसका उपयोग करने से झाइयां धीरे-धीरे कम होने लगेंगी।

दही (Curd For Pigmentation)

दही भी झाइयों को कम कर सकता है। इसके लिए एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दही मिलाएं। अब मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें। चेहरे को प्राकृतिक निखार मिलेगा।

जायफल (Nutmeg For Pigmentation)

जायफल भी आपको हल्का करने में मदद करता है। यह स्किन को साफ करने में मदद करता है और चेहरे की रंगत को निखार देता है। प्रयोग करने से पहले, एक से दो चम्मच में एक चौथाई चम्मच जायफल पाउडर मिलाकर मिक्स करें। अब चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं. लगभग पंद्रह मिनट बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका उपयोग करने से काफी फायदा मिल सकता है।

spot_img

More Topics

मोहन भागवत ने क्यों और किसको कहा- 75 साल का मतलब रिटायर हो जाना चाहिए !

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत की एक टिप्पणी की...

लखपति दीदी को किया गया सम्मानित

रमोतिन ने स्वयं ट्रैक्टर चलाना सीखा और बनी सक्षम...

इसे भी पढ़े