fbpx
Tuesday, October 8, 2024

जिद्दी झाइयों के लिए किचन की 5 चीजें, महंगी क्रीम्स की नहीं होगी जरूरत

हर किसी की चाहत होती है कि उसकी त्वचा हमेशा बेदाग और ग्लोइंग रहे। लेकिन चेहरे पर झाइयां आपकी खूबसूरती में दाग लगा देती हैं। इसकी वजह से चेहरे पर जगह-जगह धब्बे नजर आने लगते हैं और स्किन डार्क नजर आती है। ऐसे में कई लोग अपने चेहरे की जिद्दी झाइयों को हटाने के लिए तरह-तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और पार्लर जाकर महंगे ब्यूटी ट्रीटमेंट कराते हैं। लेकिन फिर भी कुछ खास फायदा नहीं मिल पाता है। ऐसे में, इन जिद्दी झाइयों से छुटकारा पाने के लिए आप कुछ घरेलू उपायों को अपना सकते हैं।

शहद (Honey For Pigmentation)

चेहरे की जिद्दी झाइयों को दूर करने के लिए शहद का उपयोग करें। हाइड्रोजन पेरोक्साइड, इसमें शामिल है, झाइयों को कम कर सकता है। इसके लिए एक चम्मच शहद और थोड़ा सा नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण को अपने चेहरे पर लगाएं. दस मिनट बाद पानी से साफ कर लें।

कच्चा दूध (Milk For Pigmentation)

लैक्टिक एसिड, दूध में मौजूद होता है, झाइयों को हटाने में मदद करता है। चेहरे की रंगत भी इससे सुधरती है। इसका उपयोग करने के लिए, रुई को कच्चे दूध में मिलाकर चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें।

मसूर दाल (Masoor Dal For Pigmentation)

लाल मसूर दाल का फेस पैक लगाकर झाइयों से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए मसूर दाल को पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और २० मिनट के बाद धो लें। हफ्ते में एक बार इसका उपयोग करने से झाइयां धीरे-धीरे कम होने लगेंगी।

दही (Curd For Pigmentation)

दही भी झाइयों को कम कर सकता है। इसके लिए एक चम्मच नींबू का रस और दो चम्मच दही मिलाएं। अब मिश्रण को चेहरे पर लगाएं। दस मिनट बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें। चेहरे को प्राकृतिक निखार मिलेगा।

जायफल (Nutmeg For Pigmentation)

जायफल भी आपको हल्का करने में मदद करता है। यह स्किन को साफ करने में मदद करता है और चेहरे की रंगत को निखार देता है। प्रयोग करने से पहले, एक से दो चम्मच में एक चौथाई चम्मच जायफल पाउडर मिलाकर मिक्स करें। अब चेहरे पर इस पेस्ट को लगाएं. लगभग पंद्रह मिनट बाद ठंडे पानी से मुंह धो लें। सप्ताह में दो से तीन बार इसका उपयोग करने से काफी फायदा मिल सकता है।

More Topics

रीतिमुक्त कवि कौन हैं

रीतिमुक्त कवि वह कवि होते हैं, जिन्होंने हिंदी साहित्य...

आयुष्मान भारत योजना कब शुरू हुई

आयुष्मान भारत योजना, जिसे प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY)...

राजश्री योजना कब शुरू हुई

राजश्री योजना एक सामाजिक कल्याण योजना है जिसे राजस्थान...

प्रधानमंत्री जन धन योजना कब शुरू हुई

प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) भारत सरकार की एक...

मिड डे मील योजना कब शुरू हुई

मिड डे मील योजना (Mid Day Meal Scheme) भारत...

ऋग्वेद के रचयिता कौन हैं

ऋग्वेद हिंदू धर्म के सबसे प्राचीन और महत्वपूर्ण ग्रंथों...

भारत में हरित क्रांति कब शुरू हुई थी

हरित क्रांति (Green Revolution) की शुरुआत भारत में 1960...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े