fbpx

बढ़ जाएगी आपकी भूख , लौंग वाला दूध पीने शरीर को मिलते हैं गजब के फायदे

वैसे तो लौंग का सेवन करने से कई फायदे मिलते हैं, क्योंकि इसमें कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जैसे पोटेशियम, प्रोटीन, फाइबर, जिंक, फोलेट और विटामिन के। लौंग एक मसाला है जो हर किचन में हमेशा मौजूद रहता है। बता दें कि, लौंग की तासीर गर्म होती है। यह सर्दी, जुकाम की समस्या को दूर करता है और इम्यूनिटी को भी मजबूत करता है।

पोषक तत्वों से भरपूर

दूध के पोषक तत्व की बात करें तो इसमें फास्फोरस, मैग्नीशियम, आयोडीन, विटामिन ए, डी, के, ई आदि मौजूद होते हैं। वहीं, लौंग में कार्बोहाइड्रेट, आयरन, सोडियम की खूब मात्रा होती है। लौंग के दूध से होने वाले फायदों के बारे में जानते हैं।

कब्ज में राहत मिलती 

जिन लोगों की कब्ज की समस्या होती हैं उनके लिए लौंग वाला दूध बेहतर विकल्प हो सकता है। आप रात को सोने से पहले लौंग वाला दूध पिएं। एसिडिटी और कब्ज की समस्या दूर होगी।

एनर्जी बूस्ट होगी

अगर आप लौंग वाला दूध पीते हैं तो आपके शरीर में अद्भुत ऊर्जा का एहसास होगा। इससे शरीर में मौजूद जहरीले तत्व बाहर निकल जाते हैं। दूध में काफी पोषण तत्व पाए जाते हैं, जिससे शरीर को भरपूर एनर्जी मिलती है।

गले के लिए फायदेमंद

लौंग वाल दूध पीने से गला ठीक रहता है। इससे गले होने वाली खराश और कफ की समस्या से बचा जा सकता है।

दांतों के लिए फायदेमंद

ओरल हेल्थ के लिए लौंग वाला दूध पीना काफी फायदेमंद होता है। इससे मुंह की बदबू दूर होती है। दूध में कैल्शियम होता है, जो दांतों को मजबूत बनाता है।

भूख बढ़ती है

अगर आपको भूख नहीं लगती तो यह नुस्खा आपके लिए है। लौंग वाले दूध का सेवन करने से व्यक्ति की भूख काफी बढ़ जाती है। लौंग में विटामिन के साथ ही जिंक, कॉपर, मैग्निशियम जैसे पोषक तत्व होते हैं। ये जरुरी तत्व भूख बढ़ाने में मदद करता है।

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े