fbpx

Bharti Singh का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर स्टैंडअप कॉमेडियन ने बताया वाक्या

 भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है कि उनका चैनल हैक हो गया है. कॉमेडियन ने अब सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है.

टीवी से लेकर बॉलीवुड में अपनी कॉमेडी से लोगों को हंसाने वाली भारती सिंह को भला कौन नहीं जानता होगा. भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया छोटे पर्दे का बेहद फेमस चेहरा हैं. कॉमेडियन भारती सिंह अपने टैलेंट और ह्यूमर से दर्शकों को खूब एंटरटेन करती हैं. लेकिन हाल ही में भारती सिंह को एक झटका लगा है. जी हां कॉमेडियन बताया है कि उनका यूट्यूब चैनल हैक हो गया है. अब भारती ने सोशल मीडिया पर मदद की गुहार लगाई है. 

बता दें कि भारती सिंह को कॉमेडी शो ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से फेम मिला. इसके अलावा वे कॉमेडी नाइट्स विथ कपिल में भी नजर आईं. यही नहीं, भारती ने कई रिएलिटी शोज को होस्ट भी किया. इसके अलावा इन दिनों भारकी टीवी शो लाफ्टर शेफ को भी होस्ट कर रही हैं. लेकिन अब भारती ने अपने इंस्टाग्राम पर खुलासा किया है कि उनका चैनल हैक हो गया है. कॉमेडियन ने बताया कि पहले जब उनके चैनल का नाम बदला गया था तो तब भी उन्होंने इस बारे में कंप्लेन की थी.

अब कॉमेडियन का यूट्यूब चैनल हैक होने पर उन्होंने यूट्यूब इंडिया से मदद की गुहार लगाई है. साथ ही कहा है कि उनके कंटेट को भी कुछ नुकसान ना हो. बता दें कि भारती और हर्ष अपने पॉडकास्ट चैनल को होस्ट करते हैं और अब तक दोनों अपने शो में कई सेलेब्स को इनवाइट कर चुके हैं. इस लिस्ट में सुनील शेट्टी, रोहित सराफ, नवाजुद्दीन सिद्दीकी, अभिषेक कुमार, एमी विर्क, सोनम बाजवा, ओरी उर्फ ​​​​ओरहान अवत्रमणि और प्रियंका चाहर चौधरी तक का नाम शामिल है. 

बता दें कि भारती सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. अपनी पर्सनल लाइफ से लेकर कॉमेडियन प्रोफेशनल लाइफ तक को फैंस के साथ अपडेट करती है. अब जैसी ही भारती ने अपने यूट्यूब चैनल के हैक होने की खबर सोशल मीडिया पर शेयर की तो फैंस भी परेशान हो गए. 

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े