Total Users- 1,045,537

spot_img

Total Users- 1,045,537

Saturday, July 12, 2025
spot_img

हार्दिक पांड्या से तलाक की अटकलों के बीच बेटे को लेकर मुंबई से चली गई नताशा का वीडियो एयरपोर्ट पर

नताशा स्तांकोविक ने हार्दिक पांड्या से तलाक की खबरों के बीच मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दी है। नताशा के साथ उनका बेटा भी है। नताशा वीडियो में गाड़ी से उतरती है और दो बैग निकालती है और अपने बेटे के साथ जाती है। नताशा इस दौरान पैपराजी को देखकर बाय कहती है। माना जाता है कि नताशा शायद अपने पिता के घर सर्बिया जाएगी।

फोन पर बेटे का वॉलपेपर

इस दौरान नताशा के फोन ने भी सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। नताशा ने अपने फोनो पर बेटे अगसत्य का वॉल पेपर लगाया हुआ है। इस वीडियो पर लोगों ने बहुत कमेंट्स किए हुए हैं। किसी ने लिखा कि अगर उनके बीच दिक्कत है तो बच्चे के लिए ही साथ रह लेते। किसी ने लिखा कि सामान देखकर लग रहा है ज्यादा समय के लिए जा रही हैं। वहीं कोई पूछ रहा है कि वापस कब आओगी।

कहां जा रही हैं नताशा

बता दें कि एयरपोर्ट पर स्पॉट होने से पहले नताशा ने इंस्टाग्राम पर बैग पैग करते हुए फोटो शेयर की थी और लिखा था, यह साल का वो समय है। इसके साथ उन्होंने दिल, घर और एयरप्लेन इमोजी पोस्ट किया था। वहीं दूसरी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उन्होंने गाड़ी की फोटो शेयर की थी जिसमें वह ड्राइविंग सीट पर बैठी थीं और साइड वाली सीट पर उनका पेट डॉग।

हार्दिक के सेलिब्रेशन से थीं दूर

नताशा और हार्दिक के बीच अनबन की खबरें तो काफी समय से आ रही थी, लेकिन हाल ही में जब भारत वर्ल्ड कप जीती तब नताशा ने ना तो भारत की जीत और ना ही हार्दिक को लेकर पोस्ट किया था जिससे तलाक की खबरों को और हवा मिल गई। वहीं जब मुंबई वापस आकर हार्दिक के घर पर सेलिब्रेशन हुआ तब पूरा परिवार वहां मौजूद था, हार्दिक का बेटा भी, लेकिन नताशा सेलिब्रेशन में नजर नहीं आई हैं।

वहीं कुछ दिनों पहले नताशा ने एक पोस्ट किया था जिसमें वह कहती हैं कि मेरी तरफ से आपको एक रिमाइंडर दोबारा। भगवान कभी आपकी लाइफ से परेशानियां दूर नहीं करते, वह बस आपके लिए रास्ता बना देते हैं। इस पोस्ट पर फैंस अनुमान लगाने लगे कि नताशा कहीं न कहीं अपने रिश्ते को लेकर बात कर रही हैं।

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 34)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 33 अंकों में आपने...

बलगम वाली खांसी के कारण और घरेलू इलाज

बलगम वाली खांसी तब होती है जब आपके...

मानसून में दही छोड़कर इन 6 खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, जो है पेट के अनुकूल

दही भारतीय घरों में एक प्रिय मुख्य व्यंजन है—मलाईदार,...

इसे भी पढ़े