fbpx

‘हमारे देवी-देवताओं से खिलवाड़ और…’ अक्षय कुमार की फ्लॉप हो रही फिल्मों पर मुकेश खन्ना ने कसा तंज

“महाभारत” में भीष्म पितामह का किरदार निभाकर मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह हर मुद्दे पर बेकाकी से अपनी राय देते हैं।

 बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री के उन एक्टर्स में से हैं,अपने अब तक के करियर में पर्दे पर हर तरह के रोल को निभा चुके हैं। उन्होंने एक्शन से लेकर रोमांटिक, कॉमेडी, बायोपिक जैसी हर तरह की फिल्म में अपनी एक्टिंग का दम दिखाया। इसके साथ अक्षय के इंडस्ट्री में एक साल में सबसे ज्यादा फिल्में देने के लिए भी जाना जाता है। एक वक्त जब अक्षय एक के बाद एक कई हिट फिल्में देते थे। वहीं, आज लगातार उनकी फिल्में फ्लॉप हो रही हैं। इस बात से न सिर्फ खिलाड़ी कुमार बल्कि उनके फैंस भी काफी निराश हैं। ऐसे में अब टीवी शो ‘महाभारत’ में भीष्म पितामह मुकेश खन्ना ने इसके पीछे की वजह बताते हुए एक्टर पर तंज कसा है।

लगातार अक्षय की फ्लॉप फिल्मों पर बोले मुकेश खन्ना

‘महाभारत’ के भीष्म पितामह और शक्तिमान के किरदार से अपनी खास पहचान बनाने वाले मुकेश खन्ना सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। वह हर मुद्दे पर अपनी राय बेकाकी से साथ देते हैं। इसी बीच अब उन्होंने अक्षय कुमार की लगातार फ्लॉप हो रही फिल्मों के पीछे की वजह बताई है। मुकेश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में मुकेश ने लिखा, ‘कभी-कभी कुछ सूरज ऐसे दिखते हैं, जिनका अस्त होना मुमकिन नहीं लगता। लेकिन हमारी फिल्म इंडस्ट्री में हर चीज मुमकिन है। नामुमकिन को मुमकिन बनाना ही काम है हमारी फिल्म इंडस्ट्री का। अक्षय कुमार फिल्म इंडस्ट्री का इस्टैबलिश्ड स्टार बन चुका था। जिसका अस्त होना असम्भव मान जा रहा था, लेकिन हमारी इंडस्ट्री में हर शुक्रवार बोलता है। हर शुक्रवार की कहानी अलग होती है।’

बताई फ्लॉप होने की वजह

इसके बाद मुकेश खन्ना ने आगे लिखा, ‘अक्षय भी उसी कहानी से अपने आप को दूर नहीं रख सकते थे। एक के बाद एक फिल्म फ्लॉप होना, गुटखे का विज्ञापन करना, हमारे देवी देवताओं से खिलवाड़ करना ऐसे तीर थे जो इतने फिट होते हुए भी वो उन्हें झेल नहीं पा रहे थे और लोगों ने उन पर फ्लॉप एक्टर का लेबल थोपना शुरू किया। क्या अक्षय उबर पाएंगे संकट से? वह फाइटर है और मुझे विश्वास है कि वह ऐसा करेंगे। लेकिन आइए हम उनके हालिया करियर में की गई गलतियों का अध्ययन करें।’ मुकेश खन्ना के इस पोस्ट लोगों के जमकर रिएक्शन आ रहे हैं।

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े