Total Users- 1,131,677

spot_img

Total Users- 1,131,677

Thursday, November 13, 2025
spot_img

स्वरा भास्कर ने सलमान की हीरोइन बनने के लिए फिल्म के प्रोड्यूसर को किया था कॉल

बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने कई शानदार फिल्मों में बेतरीन काम किया है। एक समय पर एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के लिए तारीफें बटोरती थीं और अब फिल्मों से गायब सोशल मीडिया या अपने शो की वजह से खबरों में बनी रहती हैं। हाल में स्वरा ने अपने दिल की बात सामने रखते हुए कहा कि उन्होंने सलमान खान की हीरोइन बनने के लिए प्रोड्यूसर आदित्य चोपड़ा को मैसेज किया था। वो उनके साथ फिल्म में काम करना चाहती थी। लेकिन वो सलमान की हीरोइन नहीं बन सकी।

सलमान की हीरोइन बनना चाहती थीं स्वरा
स्वरा ने हाल में दिए एक इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने फिल्म सुल्तान में सलमान की हीरोइन बनने की बात कही थी। उन्होंने कहा, “मैंने एक बार आदित्य चोपड़ा को मैसेज किया था और लिखा, ‘सर, मुझे लगता है आप मुझे कास्ट कीजिए, मैं बहुत अच्छी रेसलर बनूंगी।’ उन्होंने जवाब दिया, ‘नहीं स्वरा, मुझे नहीं लगता।’ मैंने कहा, ‘ठीक है, सर।’” बाद में ये रोल अनुष्का शर्मा ने निभाया था और फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। स्वरा ने कहा कि इंडस्ट्री में नेटवर्क बनाए रखना बहुत जरूरी है।

आउटसाइडर्स होकर खुद बनाई पहचान
स्वरा ने कहा, “अगर हम ज़्यादा लिहाज करते रहेंगे तो काम नहीं मिलेगा। हम आउटसाइडर्स हैं। मेरा कोई नहीं था जो किसी को फोन करके बोले कि स्वरा को ले लो। मैंने जो भी पाया है, छीना है या अपने दम पर कमाया है।” स्वरा ने ये भी स्वीकार किया कि उन्हें काम मांगना नहीं पसंद, लेकिन ये कोई शर्म की बात नहीं है। हालांकि, प्रेग्नेंसी औए बेटी के जन्म के बाद से स्वरा ने किसी को काम के मांगने के लिए मैसेज या कॉल नहीं किया।

शो में आ रही हैं नजर
स्वरा भास्कर इन दिनों जियोहॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहे इस शो पति पत्नी और पंगा में नजर आ रही हैं। यहां उन्हें अन्य जोड़ियों के साथ देखा जा रहा है। उम्मीद है आने वाले दिनों में स्वरा फिल्मों में भी अपनी वापसी करेंगी।

More Topics

लुप्तप्राय प्रजाति के 197 कछुए बरामद, दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने इटावा...

अब बिजली बिल की चिंता नहीं-जसविन्दर सिंह छाबड़ा

ऊर्जा उत्पादक बन चुका हैं जसविन्दर सिंह रायपुर। प्रधानमंत्री सूर्य...

परियोजना एवं निर्माण क्रियान्वयन समिति की बैठक सम्पन्न

मुख्य सचिव विकासशील की अध्यक्षता में आज यहां...

इसे भी पढ़े