Total Users- 1,045,470

spot_img

Total Users- 1,045,470

Saturday, July 12, 2025
spot_img

‘सेलेब्रिटी मास्टर शेफ’ के फिनाले में किसने बाजी मारी? शेफ को किया था इम्प्रेस

मास्टर शेफ के मेकर्स ने जब शो में सेलेब्रिटीज वाला तड़का लगाया तो टीआरपी का ग्राफ ऊपर जाता चला गया। फराह खान होस्टेड यह शो बीते कई हफ्तों से दर्शकों का मनोरंजन कर रहा है और अब हर कोई यह जानने को बेताब है कि फिनाले एपिसोड में किसने बाजी मारी? कई सेलेब्रिटीज के साथ शुरू हुआ यह सफर अब अपने अंत के काफी करीब है और गिनती के ही सिलेब्स शो में बचे हैं। हर फैन अपने चहेते कंटेस्टेंट को सपोर्ट कर रहा है, लेकिन यहां जीत का फैसला वोटिंग के आधार पर नहीं बल्कि कंटेस्टेंट की अपनी काबिलियत के दम पर होगा।

अनुपमा फेम गौरव खन्ना ने जीता मास्टर शेफ
तेजस्वी प्रकाश, निक्की तंबोली, गौरव खन्ना और मिस्टर फैजू ने टॉप 5 में जगह बनाई है और अब इंडिया फोरम ने अपनी एक रिपोर्ट में बताया है कि गौरव खन्ना ने इस कॉम्पटिशन का फाइनल राउंड जीतकर ट्रॉफी और प्राइज मनी दोनों अपने नाम कर ली हैं। अनुपमा सीरियल में लंबे वक्त तक गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया था, जिसे काफी पसंद किया गया। गौरव की फैन फॉलोइंग का आलम यह था कि उनके शो छोड़ते ही इसकी टीआरपी का
ग्राफ तेजी से नीचे आ गया था।

गौरव खन्ना ने किया था शो में तगड़ा कमबैक
लेकिन क्या गौरव खन्ना ने वाकई सेलेब्रिटी मास्टर शेफ का पहला सीजन जीत लिया है? इस सवाल का जवाब तो दर्शकों को एपिसोड की टेलिकास्ट के बाद ही मिलेगा। शुरू में गौरव कॉम्पटिशन में किसी तरह हाथ-पैर मारकर अपनी जगह बनाते नजर आए थे, लेकिन फिर शेफ रणवीर ब्रार की सीख पर चलते हुए उन्होंने शो में तगड़ा कमबैक किया। गौरव खन्ना ने शो में रणवीर ब्रार की सिगनेचर डिश को सबसे कमाल तरीके से कॉपी करके दिखाया था जिससे सभी शेफ उनसे इम्प्रेस हो गए थे।

spot_img

More Topics

मोहन भागवत ने क्यों और किसको कहा- 75 साल का मतलब रिटायर हो जाना चाहिए !

आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत की एक टिप्पणी की...

लखपति दीदी को किया गया सम्मानित

रमोतिन ने स्वयं ट्रैक्टर चलाना सीखा और बनी सक्षम...

इसे भी पढ़े