अप्रैल का ये महीना काफी कमाल का होने वाला है, इस महीने कई सारे बड़े स्टार्स अपनी फिल्मों के साथ लोगों के बीच दस्तक देने वाले हैं. सनी देओल, अक्षय कुमार, संजय दत्त के साथ ही अब सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ भी अप्रैल में रिलीज होगी. हाल ही में सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए मेकर्स ने इसकी अनाउंसमेंट की है.
साल 2025 का अप्रैल महीना काफी कमाल का होने वाला है, खासकर उनके लिए जिनके पसंदीदा स्टार्स की फिल्में लोगों के बीच धमाल मचाने वाली हैं. इसकी धमाकेदार फिल्मों की शुरुआत होने वाली है सनी पाजी यानी सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ से. ये फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होने वाली है. इसी के साथ अप्रैल महीने में ही संजय दत्त के साथ अक्षय कुमार भी अपनी फिल्मों के साथ दस्तक देने वाले हैं. और इन सभी के बाद अब सैफ अली खान की फिल्म ‘ज्वेल थीफ’ की भी रिलीज डेट सामने आ गई है.
सनी देओल, संजय दत्त, अक्षय कुमार के साथ ही साथ अब सैफ अली खान भी अपनी फिल्म के साथ अप्रैल में दस्तक दे रहे हैं. इन सभी को लेकर काफी वक्त से चर्चा चल रही है. संजय दत्त की फिल्मों की बात करें, तो उनकी फिल्म ‘भूतनी’ 18 अप्रैल को रिलीज होने वाली है, इस फिल्म में मौनी रॉय भी होंगी. संजय दत्त की ‘भूतनी’ के साथ अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी चैप्टर 2’ का क्लैश होने वाला है. ये क्लैश काफी कमाल का होगा.
कब रिलीज हो रही है ज्वेल थीफ?
इन सभी के बीच सैफ अली खान की फिल्मों की बात करें, तो 28 मार्च को फिल्म के मेकर्स ने इस एक्टर की फिल्म ‘ज्वेल थीफ- द हीस्ट बिगिन्स’ की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है. मार्फ्लिक्स पिक्चर्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर की है. इस नए पोस्ट में उन्होंने सैफ अली खान और जयदीप अहलावत स्टारर फिल्म का नया पोस्टर शेयर किया है. इसके साथ ही उन्होंने बताया है कि ये फिल्म 25 अप्रैल को रिलीज होगी