Total Users- 1,048,065

spot_img

Total Users- 1,048,065

Tuesday, July 15, 2025
spot_img

श्रीदेवी की ‘मॉम’ का सीक्वल बनायेंगे बोनी कपूर,छोटी बेटी खुशी को करेंगे कास्ट

बोनी कपूर श्रीदेवी की आखिरी फिल्म का सीक्वल बनाने का प्लान कर रहे हैं. बॉलीवुड की दिग्गज और दिवंगत एक्ट्रेस श्रीदेवी एक्टिंग, डांस और खूबसूरती हर मामले में अव्वल थीं. दुर्भाग्यवश ये अदाकारा अब हमारे बीच नहीं हैं. करीब सात साल पहले साल 2018 में श्रीदेवी का निधन हो गया था. लेकिन अब श्रीदेवी को लेकर उनके पति और मशहूर प्रोड्यूसर बोनी कपूर ने एक बड़ा कदम उठाया है.

बोनी कपूर ने खुद ये खुलासा IIFA 2025 के दौरान किया. बोनी ने अपनी दोनों बेटियों खुशी कपूर और जान्हवी कपूर की तारीफ भी की. लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा भी कह दिया जिसके बाद जान्हवी कपूर को बड़ा झटका लग सकता है. बोनी कपूर ने श्रीदेवी की आखिरी फिल्म मॉम के सीक्वल पर बात करने के साथ ही ये भी बता दिया कि वो इस फिल्म में बतौर लीड एक्ट्रेस अपनी छोटी बेटी खुशी को कास्ट करेंगे.

मॉम के सीक्वल में होंगी खुशी कपूर
अपनी छोटी बेटी खुशी की सभी फिल्में ‘द आर्चीज’, ‘लवयापा’ और ‘नादानियां’ देखी हैं. फिलहाल नो एंट्री पर काम कर रहे बोनी कपूर ने बताया इस फिल्म के बाद वो खुशी को लेकर एक फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं जो मॉम 2 हो सकती है. खुशी अपनी मां की राह पर चलने की कोशिश कर रही है. मुझे उम्मीद है कि खुशी और जान्हवी दोनों ही अपनी मां की तरह सफलता हासिल करेंगी.

खुशी का बॉलीवुड करियर
जान्हवी कपूर ने साल 2018 में फिल्म ‘धड़क’ से डेब्यू किया था. जबकि खुशी का डेब्यू साल 2023 में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म ‘द आर्चीज’ से हुआ था. इसके बाद वो फिल्म ‘लवयापा’ के जरिए बिग स्क्रीन पर नजर आईं. जबकि इन दिनों खुशी फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आ रही हैं. उनके अपोजिट लीड रोल में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान हैं. ये इब्राहिम की डेब्यू फिल्म है.

2017 में रिलीज हुई थी श्रीदेवी की आखिरी फिल्म
श्रीदेवी ने महज चार साल की उम्र से फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया था. अपने लंबे और सफल करियर में इस अभिनेत्री ने ढेरों फिल्में की और कई यादगार किरदार निभाए. श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ साल 2017 में रिलीज हुई थी. इस क्राइम थ्रिलर फिल्म का डायरेक्शन रवि उदयवार ने किया था जिसमें श्रीदेवी ने देवकी सबरवाल की भूमिका निभाई थी.

spot_img

More Topics

अब “सरकारी संपत्ति बचा पायेंगे पार्षद”, – दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर

बड़बोली रिसाली कांग्रेस, पूर्व विधायक से क्या निगम संपत्ति...

प्रधानमंत्री आवास योजना के 20 हजार हितग्राहियों ने किया वृक्षारोपण

बलौदाबाजार। कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देशानुसार एवं सीईओ जिला...

इसे भी पढ़े