Total Users- 1,018,516

spot_img

Total Users- 1,018,516

Saturday, June 14, 2025
spot_img

शाहरुख-सुहाना की फिल्म किंग में अब दिखेगी राम-लखन (अनिल -जैकी) की जोड़ी

शाहरुख खान इन दिनों बेटी सुहाना खान के साथ अपनी फिल्म किंग को लेकर खबरों में बने हुए हैं। फिल्म की शूटिंग शुरू होने से पहले फिल्म में नए एक्टर्स के शामिल होने की खबर सामने आ रही है। दीपिका पादुकोण, अभिषेक बच्चन, अनिल कपूर, अरशद वारसी और अभय वर्मा के बाद अब भीडू एक्टर जैकी श्रॉफ भी फिल्म का हिस्सा बन गए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक किंग अभी तक की सबसे बड़ी एक्शन एंटरटेनर बनने वाली है जिसकी शूटिंग इस महीने शुरू होने की खबर है।

जैकी श्रॉफ की एंट्री
“सिद्धार्थ आनंद ने जैकी दादा को फिल्म की दुनिया और उनके किरदार की बेसिक रूपरेखा सुनाई, और दादा ने झटपट हां कर दी। जैकी श्रॉफ इस एक्शन से भरपूर जर्नी के लिए बेहद एक्साइटेड हैं। वो मानते हैं कि शाहरुख न सिर्फ एक कमाल के एक्टर हैं, बल्कि इंडस्ट्री के सबसे बड़े दिलवाले प्रोड्यूसर भी हैं।”

राम-लखन होंगे साथ
फिल्म के मेकर्स के अनुसार फिल्म किंग के हर किरदार को बहुत सोच-समझ कर चुना गया है। और यही वजह है कि फिल्म में इतने शानदार कलाकार एक साथ नजर आने वाले हैं। हां, कुछ और एक्टर्स की एंट्री भी होगी, जिनके रोल छोटे लेकिन काफी अहम होंगे। फिल्म में की बात करें तो शाहरुख ग्रे शेड्स में नजर आने वाले हैं। सुहाना उनके साथ मिशन पर होंगी। अनिल कपूर होंगे शाहरुख के हैंडलर और अभिशेज बच्चन होंगे सबसे बड़े विलेन। इसके अलावा मुन्ज्या एक्टर अभय वर्मा के भी नेगेटिव रोल में होने की खबर है।

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े