सनी देओल इस वक्त तेजी से अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बॉर्डर 2’ का काम निपटा रहे हैं. हाल ही में उनकी ‘जाट’ रिलीज हुई, जो 200 करोड़ के बजट में बनी थी. लेकिन फिल्म बड़ी मुश्किलों के बाद 100 करोड़ कमाने में कामयाब रही. इसी बीच एक खबर आई कि आमिर खान और सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. भारत-पकिस्तान तनाव के अलावा भी इसकी बहुत कुछ वजह है.
सनी देओल की 10 अप्रैल को JAAT आई थी, पर देखते ही देखते फिल्म डूब गई. जी हां, 100 करोड़ का कारोबार किया है, पर बजट तो 200 करोड़ रुपये था. खैर, इस वक्त SUNNY DEOL अपनी अपकमिंग फिल्म BORDER 2 का काम निपटा रहे हैं. वो फिलहाल देहरादून में हैं और कहा जा रहा है कि इसी प्रोजेक्ट पर पूरा फोकस भी रहने वाला है. बीते दिनों खबर आई थी कि उनकी एक और बड़ी फिल्म ‘लाहौर 1947’ को बैकसीट पर डाल दिया है. साथ ही इसकी वजह बताई गई भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहा तनाव.
यूं तो बॉक्स ऑफिस वर्ल्ड वाइड के मुताबिक, भारत और पाकिस्तान टेंशन के चलते LAHORE 1947 को लेकर फैसला लिया जा रहा है. ताकी फिल्म को गलत तरीके से न लिया जाए. लेकिन इसके पीछे और भी कई वजहें हैं, जिसका खुलासा भी हो गया है. क्यों ‘लाहौर 1947’ पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं, जान लीजिए.
क्यों ‘लाहौर 1947’ पर मंडराए खतरे के बादल?
1. अब भी शूट अधूरा: हाल ही में पीपिंगमून की एक रिपोर्ट से लाहौर 1947 को लेकर कुछ जानकारी मिली थी. जिसके मुताबिक, फिल्म की प्रिंसिपल फोटोग्राफी पिछले साल सितंबर में ही कंप्लीट हो गई थी. लेकिन बावजूद इसके फिल्म की रिलीज का कुछ पता नहीं है. जिसकी पहली वजह है कि फिल्म की 10 दिन की शूटिंग अब भी बाकी रह गई है. फिल्म के कुछ अहम सीक्वेंस को दोबारा शूट करने का फैसला लिया गया है.
2. सनी देओल का बिजी शेड्यूल: दरअसल मेकर्स ने पहले दिसंबर में अहम सीन्स को शूट करने का प्लान किया था. लेकिन सनी देओल के बिजी शेड्यूल के चलते शूट को पोस्टपोन करना पड़ा. पर अब ‘जाट’ आ चुकी है, तो वो ‘बॉर्डर 2’ के काम में लग गए. देखना होगा बचा काम कबतक निपटाएंगे.
3. आमिर खान बने वजह: सनी देओल की ‘लाहौर 1947’ के प्रोड्यूसर आमिर खान ही हैं. और उन्हीं के चलते फिल्म में देरी हुई है. यूं तो वो फिल्म के हर सीन को परफेक्ट बनाने की कोशिश में लगे हैं, लेकिन इससे काम अटक रखा है. ऐसा भी कहा जा रहा है कि सनी देओल फिल्म को जल्दी से जल्दी रिलीज करना चाहते हैं. पर आमिर खान सबकुछ परफेक्ट होने तक इंतजार कर रहे हैं.
4. सितारे जमीन पर: लाल सिंह चड्ढा के फ्लॉप होने के बाद से ही आमिर खान फिल्मों से दूर हैं. अब वो कमबैक करने जा रहे हैं. तो उनका पूरा फोकस अपनी अपमकिंग फिल्म पर है. जिसके चलते अपने प्रोडक्शन वेंचर को बैकसीट पर रख दिया है. सनी देओल की फिल्म में यह भी देरी की वजह है.
5. भारत-पाकिस्तान तनाव: पिछले कुछ वक्त से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव देखने को मिल रहा है. फिलहाल देश में जैसा माहौल है, इस फिल्म को लाना कितना सही है. यह फैसला नहीं कर पा रहे. दरअसल लाहौर 1947 विभाजन के दौरान सेट की गई फिल्म है. जो एक मुस्लिम परिवार पर बेस्ड है. लेकिन माहौल ठंडा होने के बाद भी फिल्म को तब ही रिलीज किया जाएगा, जब काम पूरा हो पाएगा. तो यह कुछ और वजहें हैं, जिसके चलते फिल्म अटकी हुई है.