सावन का महीना 22 जुलाई से शुरू हो चुका है. हर ओर बोल बम की गूंज है. कांवड़ यात्रा शुरू हो चुकी है और पावन महा में हर तरह शिव भक्त नजर आ रहे हैं. हमेशा की तरह सावन के इस महीने में भोजपुरी सिनेमा के सितारे भी बोल बम के गाने लेकर आते हैं. बोल बम की गूंज से भरा भोजपुरी का एक शिव भजन आया है. भोजपुरी सिंगर खुशी कक्कड़ का सावन के पवित्र महीने की शुरुआत पर भक्तिमय गाना ‘शिवजी के छुए चरणवा’ रिलीज हो गया है. इस सांग को वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के ऑफिशल यूट्यूब चैनल पर देखा व सुना जा सकता है.
इस भोजपुरी बोल बम गाने को अभिनेत्री काजल त्रिपाठी पर फिल्माया गया है. इस गाने के बोल और संगीत में शिवभक्ति की गहराई और ऊर्जा का खूबसूरत संगम देखने को मिल रहा है. शिवजी के छुए चरणवा में काजल त्रिपाठी ने अपने खूबसूरत एक्सप्रेसशन का जलवा बिखेरा है. इस भोजपुरी बोल बम गाने में सावन के महीने में शिवभक्तों की यात्रा और भक्ति की झलक दिखाई दे रही है.