Total Users- 707,453

spot_img
spot_img

Total Users- 707,453

Tuesday, April 29, 2025
spot_img
spot_img

बड़े-बड़े धुरंधरों की सिट्टी-पिट्टी हो जाएगी गुम! प्रियंका चोपड़ा की वापसी मचाएगी भौकाल, 2000 करोड़ तो पक्के ही समझो

अक्सर देखा गया है बड़े-बड़े सितारों ने अपने कमबैक से बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. शाहरुख खान, सनी देओल या फिर बॉबी देओल को ही ले लीजिए, इन सितारों के कमबैक के चर्चे आज भी होते हैं. अब बारी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा की है, जो इंडियन सिनेमा में वापसी से गर्दा उड़ाने की तैयारी कर रही हैं. उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स उन्हें नंबर1 बनाकर ही छोड़ेंगे.
विदेश जाकर बड़ी-बड़ी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का दम दिखाने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा बॉलीवुड में वापसी के लिए तैयार हैं. भले उन्हें कई साल बाद इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में देखा जाएगा, लेकिन इस बात में कोई शक नहीं है कि उनका काम बिल्कुल भी हल्का नहीं होगा. प्रियंका की वापसी ऐसी होगी कि बड़े-बड़े धुरंधरों के पसीने छूट जाएंगे. ग्लोबल आइकन की तैयारी देख सबकी सिट्टी-पिट्टी गुम हो जाएगी और ये सब होगा उनकी आने वाली महज 2 फिल्मों से. यूं तो पीसी के नाम के साथ कई फिल्मों के नाम जुड़ रहे हैं. लेकिन हम सिर्फ उन दो फिल्मों की बात करेंगे, जो बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट की नंबर 1 की गद्दी भी हिला डालेंगी.

प्रियंका चोपड़ा के वापसी पर 1000 करोड़ तो यूं ही दांव पर लग चुके हैं. लेकिन देसी गर्ल सालों विदेश में रहकर काफी कुछ समझ और सीख चुकी हैं. इसलिए उन्होंने अपनी वापसी के लिए हिंदी फिल्म नहीं बल्कि साउथ फिल्म SSMB29 को चुना. ये प्रोजेक्ट 1000 करोड़ के बजट के साथ बन रहा है. इतने में तो ‘सिकंदर’ जैसी 5 फिल्में ही बन जाएं. महेशा बाबू और एसएस राजामौली के साथ इंडियन सिनेमा की सबसे बड़े बजट वाली फिल्म में प्रियंका नजर आएंगी. हालांकि इससे भी बड़ी बात तो ये है कि उन्होंने भोली-भाली हीरोइन न बनने का फैसला करते हुए SSMB29 में खतरनाक विलेन बनने का साहसी फैसला लिया है.

‘कृष 4’ से बॉलीवुड में होगा कमबैक

आमतौर पर कोई भी लीड एक्ट्रेस इस तरह का फैसला नहीं लेती, लेकिन प्रियंका ने न केवल हिम्मत दिखाई है बल्कि उनसे उम्मीद की जा रही है कि वो अपने काम से सभी के परख्चे उड़ा देंगी. अब फिल्म ही 1000 करोड़ के बजट के साथ बन रही है, तो कमाई की उम्मीद 1500-2000 करोड़ तक की तो होगी ही. एसएस राजामौसी ने इस फिल्म के लिए पीसी को 30 करोड़ की मोटी रकम फीस के तौर पर भी दी है. लेकिन सिर्फ साउथ में ही नहीं बॉलीवुड में भी प्रियंका धाकड़ एंट्री की तैयारी कर रही हैं. ऋतिक रोशन के साथ प्रियंका चोपड़ा Krrish 4 में नजर आने वाली हैं.

बड़े पर्दे पर फिर नजर आएंगी प्रिया

ऋतिक रोशन ने अपने पिता राकेश रोशन के साथ मिलकर ‘कृष 4’ को डायरेक्ट करने का फैसला किया है. वहीं राकेश रोशन आदित्य चोपड़ा के साथ YRF के अंदर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे. सुपरहीरो फिल्म के पुराने पार्ट्स में भी प्रियंका चोपड़ा नजर आ चुकी हैं. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक प्रियंका अपने पुराने किरदार प्रिया के साथ वापसी करेंगी. ‘कृष’ एक हिट फ्रेंचाइजी है और पीसी हमेशा से इसका हिस्सा रही हैं. ऐसे में बॉलीवुड में वापसी के लिए ये एक बड़ा मौका हो सकता है. प्रियंका के अलावा फिल्म में प्रीति जिंटा के होने की भी खबर आ रही है.

‘कृष 4’ का काम कहां तक पहुंचा?

‘कोई मिल गया’ से लेकर ‘कृष’ और ‘कृष 3’ में प्रियंका ने अपने काम से सभी को इंप्रेस किया है. हालांकि पेंच यहां फंसला है कि अब देसी गर्ल के कैरेक्टर को पहले पार्ट्स से मजबूत और थोड़ा अलग दिखाने की जरूरत होगी. ‘कृष 4’ अपने प्री-प्रोडक्शन स्टेज पर है. फिल्म पर YRF लगातार काम कर रहा है. फिल्म की स्क्रीप्ट को बेहतर बनाया जा रहा है. माना जा रहा है कि फिल्म के लिए खास VFX तैयार किए गए हैं. पता चला है कि अमेरिका में ऋतिक रोशन ने प्रियंका से मुलाकत की और इस पर चर्चा भी की है. हालांकि सुपरहीरो ‘कृष 4’ को लेकर अभी से फैन्स के बीच एक्साइटमेंट बढ़ गई है.

spot_img

More Topics

पपीते का बीज, एंटी-एजिंग, झुर्रियों को नेचुकल तरीके से करेगा दूर

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर रिंकल्स, ढीलापन दिखना...

दही भिंडी एक स्वादिष्ट और हल्की सब्ज़ी है जानें रेसिपी

दही भिंडी एक स्वादिष्ट और हल्की सब्ज़ी है जो...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े