भारत के आपरेशन सिंदूर के खिलाफ पाकिस्तानी सितारों की बयानबाजी अब उन्हें भारी पड़ रही है. भारत की फिल्मों में काम कर चुके फवाद खान, माहिरा खान और मावरा हुसैन के चेहरे अब फिल्मों के गानों के पोस्टर से हटा दिए गए हैं. पाक के इन सितारों के गानों और फिल्मों पर अभी और भी बड़े कदम उठाए जा सकते हैं.
पाकिस्तानी सितारे माहिरा खान और फवाद खान को बीते दिनों भारत के खिलाफ काफी जुबान चलाते हुए देखा गया था. भारतीय सितारों ने माहिरा और फवाद को मुंहतोड़ जवाब तो दे दिया था, लेकिन अब उनके खिलाफ जो एक्शन लिया गया है, उसे पाक के ये सितारे जिंदगी भर याद रखेंगे. दरअसल फवाद खान और माहिरा खान की तस्वीरें उनकी हिंदी फिल्मों के गानों के पोस्टर से हटा दी गई हैं.
‘कपूर एंड संस’ और ‘रईस’ में काम कर चुके फवाद और माहिरा भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे विवाद के बीच भारतीय सरकार और सेना के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करते हुए नजर आए. इन दोनों सितारों को कड़ा जवाब देते हुए म्यूजिक ऐप्स पर गानों के पोस्टर से इनकी तस्वीरें हटा दी गई हैं. बीते दिन स्पॉटिफाई और यूट्यूब म्यूजिक पर ‘सनम तेरी कसम’ एल्बम कवर से मावरा हुसैन की मौजूदगी गायब थी.
रईस’ गाने के पोस्टर में नहीं दिखेंगी माहिरा
अब मावरा के बाद अब शाहरुख खान की फिल्म ‘रईस’ के एल्बम कवर में माहिरा खान की फोटो हटा दी गई है. पहले पोस्टर पर माहिरा और शाहरुख दोनों थे, लेकिन अब एल्बम कवर पर सिर्फ़ किंग खान ही नज़र आ रहे हैं. मावरा और माहिरा के अलावा फवाद खान पर फिल्माया गया ‘कपूर एंड संस’ का गाना “बुद्धू सा मन” फिलहाल भारत में उपलब्ध नहीं है, क्योंकि सोनी म्यूजिक इंडिया ऐप पर इसके पोस्टर में बदलाव किया गया है. हालांकि अभी कुछ गानों में ये सितारे दिखाई दे रहे हैं. हो सकता है धीरे-धीरे माहिरा और फवाद को बाकी गानों के पोस्टर से भी हटाया जाए.
ऑपरेशन सिंदूर के खिलाफ बात करना पड़ा भारी
हालांकि अभी सोनम कपूर की फिल्म ‘खूबसूरत’ के पोस्टर से फवाद का चेहरा नहीं हटाया गया है. यह कदम AICWA द्वारा फवाद खान और माहिरा खान की ऑपरेशन सिंदूर के बाद की गई ‘भारत विरोधी’ टिप्पणियों की निंदा करने के कुछ ही दिनों बाद उठाया गया है, जिसमें पाकिस्तानी सितारों पर पूरी तरह से बैन लगाने की बात कही गई थी. बता दें, माहिरा खान ने भारत के खिलाफ काफी जहर उगला है. उन्होंने आतंकवाद की निंदा न करते हुए भारत के खिलाफ बात की.