पिछले कई दशकों से फिल्ममेकर रामायण और महाभारत पर फिल्में बनाते हुए आ रहे हैं. अब नितेश तिवारी भी रणबीर कपूर के साथ ‘रामायण’ बना रहे हैं. लेकिन सालों पहले दो मुसलमान भाई भगवान राम और लक्ष्मण के किरदार में बड़े पर्दे पर नजर आने वाले थे. लेकिन ये फिल्म रिलीज होने से पहले ही बंद हो गई थी.
हिंदी सिनेमा में इस वक्त डायरेक्टर नितेश तिवारी की रामायण के चर्चे जोरों-शोरों से हो रहे हैं. रणबीर कपूर, जो भगवान राम बने नजर आएंगे तो वहीं साउथ की साई पल्लवी रामायण में माता सीता का किरदार निभा रही हैं. सनी देओल बजरंगबली बन रहे हैं और टीवी एक्टर रवि दुबे भगवान राम के छोटे भाई लक्ष्मण की भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा भी कई किरदारों के नाम से पर्दा उठ चुका है. डायरेक्टर इस फिल्म को 800 करोड़ से ज्यादा के बजट के साथ तैयार कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं रणबीर कपूर से पहले दो मुस्लिम भाई भगवान राम और लक्ष्मण बनने वाले थे.
हिंदी सिनेमा में कई दशक से रामायण और महाभारत पर फिल्में बनती हुईं आ रही हैं. पौराणिक कथाओं से जुड़ी इन दो महागाथाओं पर फिल्में बनने से पहले ही वो खूब चर्चा में छा जाती हैं. इन फिल्मों को बनाना मेकर्स के लिए भी आसान नहीं होता, क्योंकि इससे आम लोगों की आस्था जुड़ी हुई होती है. फिर लोग भगवान राम और माता सीता का किरदार कौन निभा रहे है, उन सितारों के नाम पर भी चर्चा शुरू कर देते हैं. हालांकि कम लोग जानते हैं कि सुपरस्टार सलमान खान भी बड़े पर्दे पर भगवान राम बनने वाले थे. उनके हाथ ये बड़ा मौका लगा था, जिसे उन्होंने गवाया भी नहीं था.
सलमान खान बनते भगवान राम
सलमान खान के भाई सोहेल खान ने रामायण बनाने की ठानी थी. उन्होंने फिल्म औजार से अपने डायरेक्टोरियल करियर की शुरुआत की थी, लेकिव इससे भी 3 साल पहले उन्होंने फिल्म राम का ऐलान किया था. इस फिल्म में भगवान राम का किरदार सलमान निभाने वाले थे. सोहेल खुद लक्ष्मण की भूमिका में नजर आते. एक्ट्रेस सोनाली बेंद्र को माता सीता का किरदार दिया गया था. फिल्म की स्टार कास्ट में पूजा भट्ट भी शामिल थीं. कहा जाता है कि फिल्म की 40% शूटिंग पूरी हो चुकी थी.
सोहेल और पूजा के लिंकअप के चर्चे
फिल्म के प्रमोशन का काम भी शुरू हो चुका था. खुद सलमान खान भगवान राम की पोषाक में तीर कमान थामकर प्रमोशन करने लगे थे. लेकिन फिल्म पूरी बनकर खत्म होती, उससे पहले ही पूजा भट्ट और सोहेल खान के लिंकअप की खबरों ने पूरी मेहनत पर पानी फेर दिया. कहा जाता है कि दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ने लगी थीं. सोहेल और पूजा की शादी की खबरें आने लगी थीं. लेकिन सोहेल के पिता सलीम खान को दोनों का ये रिश्ता पसंद नहीं आया और उन्होंने अपने बेटे को इसमें आगे न बढ़ने की सलाह दी. पूजा भट्ट को खान फैमली का बर्ताव रास नहीं आया और उन्होंने इस फिल्म को छोड़ दिया, जिसके बाद ये फिल्म बीच में ही बंद हो गई.
नहीं मिला डायरेक्टर, बंद हो गई फिल्म
फिल्म राम के बंद होने की एक वजह ये भी बताई जाती है कि बंटी वालिया और सोहेल खान मिलकर इस फिल्म को प्रोड्यूस करने वाले थे. हालांकि मेकर्स डायरेक्टर की तलाश में थे, लेकिन डायरेक्टर के फाइनल होने से पहले ही यह फिल्म बंद हो गई.