Total Users- 1,018,527

spot_img

Total Users- 1,018,527

Saturday, June 14, 2025
spot_img

दुनिया के तीसरे सबसे रईस एक्टर, शाहरुख से बस इतने अमीर, जानें टॉम क्रूज के पास कितना पैसा है

‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ से दुनियाभर में सुर्खियां बटोर रहे हॉलीवुड सुपरस्टार टॉम क्रूज की गिनती दुनिया के सबसे रईस एक्टर्स में होती हैं. वो वर्ल्ड के तीसरे सबसे अमीर अभिनेता हैं. आइए आपको बताए हैं कि इस हॉलीवुड सुपरस्टार के पास आखिर कितना पैसा है?

हॉलीवुड के पॉपुलर सुपरस्टार टॉम क्रूज इन दिनों दुनियाभर में चर्चा में बने हुए हैं. इस हॉलीवुड एक्टर की भारत में भी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है. भारत में आज ही उनकी मच अवेटेड फिल्म ‘मिशन इम्पॉसिबल: द फाइनल रेकनिंग’ रिलीज हो चुकी है. इसे भारतीय फैंस का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. ये टॉम की ‘मिशन इम्पॉसिबल’ फ्रेंचाइज की आठवी फिल्म है. इस फिल्म की चर्चा के बीच हम आपको टॉम क्रूज की नेटवर्थ के बारे में बताने जा रहे हैं.

टॉम क्रूज 4 दशक से हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में छाए हुए हैं. उन्होंने दुनियाभर में शोहरत के साथ ही खूब दौलत भी कमाई है. उनका नाम दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं में शामिल है. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान से रईसी के मामले में वो कुछ कदम ही आगे हैं. आइए जानते हैं कि टॉम क्रूज के पास कितना पैसा है?

दुनिया के तीसरे सबसे अमीर एक्टर

टॉम क्रूज न सिर्फ हॉलीवुड बल्कि दुनिया के तीसरे सबसे अमीर अभिनेता हैं. दुनिया के सबसे अमीर अभिनेता का खिताब फिलहाल अर्नोल्ड श्वार्जनेगर के नाम दर्ज है. उनकी कुल संपत्ति 1.1 बिलियन अमेरिकी डॉलर (9400 करोड़) हैं. जबकि दूसरे नंबर पर अभिनेता और WWE के पूर्व रेसलर ‘द रॉक’ शामिल है, जिनका असली नाम ड्वेन जॉनसन हैं. उनकी नेटवर्थ 1 बिलियन डॉलर (8500 करोड़ रुपये) है. जबकि इस लिस्ट में टॉम क्रूज तीसरे नंबर हैं.

टॉम क्रूज के पास कितना पैसा है?

दुनिया के सबसे अमीर अभिनेताओं की लिस्ट में तीसरे पायदान पर टॉम क्रूज मौजूद हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक हॉलीवुड के इस सबसे चर्चित अभिनेता की कुल संपत्ति 891 मिलियन अमेरिकी डॉलर (7600 करोड़ रुपये) है. ये संपत्ति टॉम क्रूज ने अपने 4 दशक से ज्यादा के करियर में कमाई है. वो हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में 80 के दशक से एक्टिव हैं. आज तक उनका जलवा दुनियाभर में जारी है.

शाहरुख खान की नेटवर्थ कितनी है?

टॉम क्रूज संपत्ति के मामले में शाहरुख खान से आगे हैं. हालांकि दोनों सुपरस्टार्स के बीच दौलत के मामले में ज्यादा फासला नहीं है. टॉम जहां दुनिया के तीसरे सबसे रईस एक्टर हैं, तो वहीं शारुख दुनिया के चौथे सबसे अमीर अभिनेता हैं. शाहरुख खाना की टोटल नेटवर्थ 876 मिलियन अमेरिकी डॉलर यानी 7400 करोड़ रुपये है.


spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े