Total Users- 1,045,810

spot_img

Total Users- 1,045,810

Sunday, July 13, 2025
spot_img

इस सुपरस्टार की बंदर से हो गई थी हाथापाई, चलती गाड़ी से कूदकर AJAY DEVGN ने बचाई थी जान

आपने भी ऐसी कई बॉलीवुड फिल्में देखी होंगी, जिनमें बंदरों ने जबरदस्त काम किया है. आज ऐसी ही एक फिल्म का किस्सा सुनाते हैं, जिसमें एक सुपरस्टार पर बंदर ने अटैक कर दिया था. शूटिंग के दौरान जानिए क्या हुआ था, जो अजय देवगन को गाड़ी से कूदकर उस एक्टर की जान बचानी पड़ी.
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत से ही कई एक्सपेरिमेंट्स किए गए हैं. आपने फिल्मों में डॉग्स को भी काम करते देखा होगा, तो वहीं दूसरी ओर बंदर, हाथी समेत कई ऐसे जानवर हैं, जिनके साथ आपके पसंदीदा एक्टर्स ने शूट किया है. कुछ का एक्सपीरियंस जबरदस्त रहा, तो कुछ का यादगार. आज ऐसे ही एक सुपरस्टार के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी हरकत उन पर ही भारी पड़ गई थी. शूटिंग के दौरान बंदर ने अटैक किया और गाड़ी में ही दोनों की हाथापाई होने लगी. जिसके बाद Ajay Devgn को बीच में आकर उन्हें बचाना पड़ा.

खुद उस सुपरस्टार ने यह किस्सा शेयर किया है. यहां बात हो रही है साल 1997 में आई एक फिल्म की. जिसमें अजय देवगन, जूही चावला, काजोल, जॉनी लीवर समेत कई एक्टर्स ने काम किया था. वहीं एक और सुपरस्टार इस स्टार कास्ट में शामिल था. जिसने पहले बंदर को छेड़ा और फिर शूटिंग के दौरान लड़ाई हो गई.

इस सुपरस्टार और बंदर की हुई थी लड़ाई

जिस सुपरस्टार पर बंदर ने अटैक किया था, वो कोई और नहीं बल्कि आमिर खान हैं. हाल ही में लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में एक्टर ने बताया कि, ‘इश्क’ फिल्म की शूटिंग के दौरान बंदर गाड़ी चला रहा था. और अजय देवगन और आमिर खान गाड़ी में पीछे बैठे थे. आमिर खान ने बताया कि- ”मेरी एक आदत है कि मैं छेड़खानी करता रहता हूं. जब हम शॉट ले रहे थे, तो मेरे पास वो स्प्रे था पानी मारने वाला. मैं उस स्प्रे से पानी बंदर के कान पर मार रहा था”.

जैसे ही आमिर खान ने बंदर के कान पर पानी मारा, तो उसने एक्टर को पलटकर देखा. ऐसे में अजय देवगन ने भी मस्ती करने के लिए मना किया था. दोबारा जैसे ही बंदर को पानी मारा, तो उसने पलटकर देख लिया कि आमिर उसे परेशान कर रहे हैं. शूटिंग के दौरान गाड़ी को खींचा जा रहा था, क्योंकि फिल्म में बंदर को गाड़ी चलाते दिखाना था.

अजय ने कैसे आमिर को बचाया?

आमिर खान ने बताया कि बंदर स्टीयरिंग पर था. जैसे ही वो सीन शुरू हुआ और गाड़ी ने रफ्तार पकड़ी. इंदू ने एक्शन कहा, तो बंदर ने मुझ पर अटैक कर दिया. वो कहते हैं- हम सीन में चिल्ला रहे थे, तो उससे भी वो डिस्टर्ब हो गया होगा. बंदर के साथ आमिर खान की हाथापाई हुई. लेकिन तभी अजय देवगन गाड़ी से उतरे और आमिर खान को बाहर खींचकर बचा लिया. फिल्म का किस्सा काफी छाया हुआ है.

spot_img

More Topics

चिराग पासवान का नीतीश की पुलिस के खिलाफ सवाल- और कितने बिहारी मारे जायेंगे

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री...

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 34)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 33 अंकों में आपने...

बलगम वाली खांसी के कारण और घरेलू इलाज

बलगम वाली खांसी तब होती है जब आपके...

मानसून में दही छोड़कर इन 6 खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, जो है पेट के अनुकूल

दही भारतीय घरों में एक प्रिय मुख्य व्यंजन है—मलाईदार,...

इसे भी पढ़े