साउथ और बॉलीवुड वाले मिलकर कई बड़ी फिल्मों पर काम कर रहे हैं. लंबे वक्त से हिंदी सिनेमा से दूर प्रियंका चोपड़ा इस समय राजामौली की फिल्म SSMB29 पर काम कर रही हैं. महेश बाबू के अपोजिट वो दिखेंगी. एक्ट्रेस का नेगेटिव रोल होने वाला है. हाल ही में एक शेड्यूल खत्म कर वो बेटी से वापस मिलने लौटी हैं. इसी बीच खबर है कि उन्हें अल्लू अर्जुन की फिल्म मिल गई है.
साउथ और बॉलीवुड वाले मिलकर कई बड़ी फिल्में बना रहे हैं. जिसमें से राजामौली और महेश बाबू की पिक्चर SSMB29 सबसे ज्यादा चर्चा में है. फिल्म का बजट 1000 करोड़ से भी ज्यादा बताया जा रहा है. यूं तो फिल्म के कई शेड्यूल पूरे हो चुके हैं. लेकिन मेकर्स सबकुछ छिपाकर रखना चाहते हैं. यहां तक कि फिल्म का अनाउंसमेंट भी नहीं किया गया है. महेश बाबू के अपोजिट प्रियंका चोपड़ा काम कर रही हैं. इसी बीच पता लगा कि उन्हें अल्लू अर्जुन की फिल्म में काम मिल गया है.
अल्लू अर्जुन के अपोजिट होंगी प्रियंका?
अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा 2’ ने बॉक्स ऑफिस हिलाकर रख दिया था. दुनियाभर से 1800 करोड़ से ज्यादा की कमाई हुई थी. इसी बीच उनके खाते में दो बड़ी फिल्में आ गई हैं. पहली त्रिविक्रम श्रीनिवास और दूसरी एटली के साथ होगी. हालांकि, एटली की फिल्म तो लंबे वक्त से चर्चा में है. हाल ही में बॉक्स ऑफिस वर्ल्डवाइड पर एक खबर छपी. इसके मुताबिक, एटली अपनी फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहते हैं. इस हाई बजट एक्शन फिल्म के लिए प्रियंका चोपड़ा बतौर फीमेल लीड परफेक्ट हैं. दरअसल डायरेक्टर को लगता है कि प्रियंका का ग्लोबल स्टारडम उन्हें फिल्म के लिए फिट बनाता है. यूं तो फिल्म के लिए एक्ट्रेस ने अबतक हामी नहीं भरी है, लेकिन ऐसा होता है तो यह बड़ा कोलैबरेशन होगा.
एटली की फिल्म का काम?
एटली लंबे वक्त से इस फिल्म पर काम कर रहे हैं. उन्होंने शाहरुख खान की ‘जवान’ में काम किया था. वहीं, तब से ही सलमान खान के साथ फिल्म को लेकर बातचीत चल रही थी. पर वहां मामला बन नहीं पाया. ऐसे में अब अल्लू अर्जुन के साथ मिलकर फिल्म पर काम किया जा रहा है. फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लेने की बात चल रही है. अगर बात बनती है, तो दो टॉप क्लास स्टार्स एक साथ परफॉर्म करते दिखेंगे.
अल्लू अर्जुन का कैसा होगा लुक?
रिपोर्ट के मुताबिक, फिल्म के लिए अल्लू अर्जुन तगड़ा ट्रांसफॉर्मेशन करने वाले हैं. वो हाल ही में स्पेशल मेकओवर करवाकर दुबई से वापस लौटे हैं. फैन्स उनके लुक की पहली झलक देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.