fbpx

शातिर चोरों को दुर्ग पुलिस ने बालाघाट से किया गिरफ्तार

पूरब टाइम्स दुर्ग। अमेजन कोरियर सर्विस करहीडीह (दुर्ग) पार्सल ऑफिस में चोरी की घटना सुलझाने में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली है। आरोपितों द्वारा घटना के एक दिन पहले रेकी कर ऑफिस के शटर का ताला तोड़कर वारदात को अंजाम दिया गया था।
आरोपितों के द्वारा गूगल मैप के द्वारा अमेजन कोरियर ऑफिस को सर्च कर घटना को अंजाम दिया गया था। त्रिनयन CCTV एप के द्वारा संदिग्ध काली रंग की कार का पीछा कर आरोपितों तक पहुंचने में पुलिस ने सफलता पाई थी। इस मामले में दो आरोपी गिरफ्तारा किए गए। आरोपितों के कब्जे से 98 हजार रुपए नकद, चोरी में इस्तेमाल की गई हुंडई एसेंट कार सहित कीमत करीब तीन लाख 98 हजार रुपए को बरामद कर लिया गया है। एंटी क्राइम एवं सायबर यूनिट दुर्गऔर जेवरा-सिरसा पुलिस चौकी की संयुक्त कार्रवाई में सफलता मिली।
प्रार्थी अर्पित बरनवाल निवासी कर्मचारी नगर सिकोला भाठा, करहीडीह जेवरा-सिरसा स्थित अमेजन कोरियर सर्विस पार्सल ऑफिस में मैनेजर पद पर काम करता हैं। प्रार्थी ने जेवरा-सिरसा चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराई की 23 अगस्त 2024 को अमेजन कोरियर सर्विस पार्सल ऑफिस का कर्मचारी लब देवागंन फोन पर बताया कि ऑफिस के शटर का ताला टूटा हुआ हैं। अंदर रखी आलमारी का भी ताला टूटा हुआ था जिसमें रखा कैश चोरी होने की रिपोर्ट जेवरा चौकी में अपराध क्रमांक 355/2024 धारा 331,305 बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधिकारियों ने शीघ्र पतासाजी कर माल बरामदगी करने निर्देश दिए। ACCU और जेवरा चौकी की संयुक्त टीम बनाकर पतासाजी में लगाया गया। घटनास्थल के आसपास के CCTV फुटेज को खंगाला गया।
फुटेज का बारीकी से अवलोकन किया। आरोपियों की धर-पकड़ के लिए विशेष सूत्र लगाए गए। CCTV के अवलोकन से घटना स्थल पर एक संदिग्ध काले रंग की कार परिलक्षित हुई। कार की पतासाजी की गई। कार का नंबर पता लगाया गया। गाड़ी नंबर से वाहन मालिक तक पहुंचा गया। तो पता चला कि उसके परिचित बालाघाट (मध्यप्रदेश) निवासी 23 अगस्त को सुनील कावडे द्वारा कार का उपयोग किया गया, जिसे घेराबंदी कर बालाघाट से पकड़ा गया। आरोपी ने चोरी की नियत से भिलाई अपने परिचित के घर आने की बात स्वीकारी है। आरोपी द्वारा इसके पहले धमतरी जिला में भी अमेजन कोरियर ऑफिस में असफल प्रयास किया था। उसके बाद करहीडीह स्थित अमेजन कोरियर ऑफिस में संतोष लिल्हारे के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की बात स्वीकारी गई। आरोपितों के कब्जे से 98 हजार रुपए नकद, घटना में प्रयुक्त कार जब्त कर लिया गया। अग्रिम कार्रवाई जेवरा चौकी से की जा रही है।

इस कार्रवाई में जेवरा-सिरसा चौकी से प्र.आर.जितेंद्र कुशवाहा, आरक्षक वसीम खान, ACCU से प्र.आर.चंद्रशेखर बंजीर, आरक्षक जी.रवि, शौकत हयात, बालमुकंद साहू, कोमल सिंह, विक्रान्त कुमार, तिलेष्वर राठौर, सनत भारती की सराहनीय भूमिका रही।

More Topics

बटुक भैरव मंत्र , पूजा विधि और लाभ

बटुक भैरव भगवान शिव के रुद्रावतार माने जाते हैं...

नवरात्रि के 9 दिन का भोग लिस्ट

नवरात्रि के 9 दिन देवी दुर्गा के नौ स्वरूपों...

स्फटिक माला , जानिए पूरी जानकारी

स्फटिक माला (Quartz Crystal Mala) को हिंदू धर्म में...

बोल्ड एंड ब्यूटीफुल : स्ट्रैपलेस ड्रेस

सिलेब्रिटीज की रेड कार्पेट वॉक हो या कोई कैजुअल...

एक कब्रिस्तान जहां आज भी घूमते हैं पिशाच

लंदन के हाईगेट कब्रिस्तान में बहुत से लोगों ने...

योग, आयुर्वेद एवं व्याकरण के परमज्ञानी – महर्षि पातांजलि

महर्षि पातांजलि महान्‌ चकित्सक थे और इन्हें ही 'चरक...

इसे भी पढ़े