Total Users- 1,028,539

spot_img

Total Users- 1,028,539

Tuesday, June 24, 2025
spot_img

हिंदू नववर्ष का आरंभ, सर्वार्थसिद्धि योग में शुरू होगा नवरात्रि व्रत

सनातन धर्म में कई सारे व्रत त्योहार पड़ते हैं और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन नवरात्रि को बेहद ही खास माना जाता है जो कि साल में चार बार पड़ती है जिसमें दो गुप्त नवरात्रि होती है और दो अन्य नवरात्रि होती है जिसमें शारदीय नवरात्रि और चैत्र नवरात्रि आती है। पंचांग के अनुसार नवरात्रि व्रत माता रानी की पूजा अर्चना को समर्पित होता है जो कि पूरे नौ दिनों तक चलता है।

इस दौरान भक्त मां दुर्गा की भक्ति और शक्ति की उपासना में लीन रहते हैं मान्यता है कि ऐसा करने से देवी कृपा बरसती है और कष्ट दूर हो जाते हैं तो आज हम आपको अपने इस लेख द्वारा बता रहे हैं कि इस साल चैत्र माह की नवरात्रि कब मनाई जाएगी और पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है, तो आइए जानते हैं। चैत्र नवरात्रि की तारीख— हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल चैत्र नवरात्रि 30 मार्च से आरंभ हो रही है वही 6 अप्रैल को राम नवमी के साथ ही इसका समापन हो जाएगा। नवरात्रि के पहले दिन कलश स्थापना के साथ हिंदू नववर्ष का आरंभ होगा और इसी दिन गुड़ी पड़वा का त्योहार भी मनाया जाएगा।

नवरात्रि पर कलश स्थापना का मुहूर्त— प्रतिपदा तिथि का आरंभ 29 मार्च 2025 को शाम 4 बजकर 27 मिनट पर हो रहा है और इस तिथि का समापन 30 मार्च को दोपहर 12 बजकर 49 मिनट पर हो जाएगा। कलश स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 6 बजकर 13 मिनट से 10 बजकर 22 मिनट तक रहेगा। वही अभिजीत मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 1 मिनट से 12 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। कलश स्थापना शुभ मुहूर्त में करने से व्रत पूजा का विशेष फल प्राप्त होता है।

spot_img

More Topics

स्टालिन केंद्र सरकार पर भड़के कहा,संस्कृत थोपने की साजिश, हिंदी सिर्फ मुखौटा

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने मंगलवार को...

हिंदू धर्मग्रंथ के अनुसार भगवद् गीता किसे देनी चाहिए?

हम लोग बर्थडे, शादी या किसी पार्टी में हमेशा...

राज्यपाल श्री डेका ने मेधावी छात्र आदित्य का किया सम्मान

रायपुर। राज्यपाल रमेन डेका ने आज यहां राजभवन में...

इसे भी पढ़े