पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर में दूसरी बार तहखाने का ताला खोलने की पूरी प्रक्रिया की जा रही है। बता दें कि मंदिर के तहखाने में स्थित रत्न भंडार में एक बाहरी और एक आंतरिक कक्ष है। मंदिर की रत्न भंडार कमेटी के मुताबिक शुभ मुहूर्त में खजाना खोला जाएगा। इसके लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। पुरी के जगन्नाथ मंदिर में अधिकारियों ने भक्तों के प्रवेश पर रोक लगा दिया है। एक बार फिर जगन्नाथ मंदिर का रत्न भंडार खोला गया है, जिसके कारण भक्तों को भगवान के दर्शन नहीं करने दिए जा रहे हैं।
कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट के मुताबिक, आज फिर से भीतर रत्न भंडार से कीमती सामान और आभूषणों को सरकार द्वारा निर्धारित एसओपी के अनुसार अस्थायी रत्न भंडार में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी कारण मंदिर में भक्तों की एंट्री बंद कर दी गई है।