मासिक शिवरात्रि का पर्व हर माह कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया जाता है। यह दिन भक्तों के लिए आत्मशुद्धि, साधना और ईश्वर से जुड़ने का एक श्रेष्ठ माध्यम माना जाता है। इस भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा करने से और उपवास रखने धन और ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है और वैवाहिक जीवन में सुख- समृद्धि बनी रहती है। अगर मासिक शिवरात्रि के दिन अविवाहित कन्याएं शिव जी की सच्चे मन से अराधना करती हैं, तो उन्हें मनचाहे वर की प्राप्ति होती है। मासिक शिवरात्रि के दिन शिव जी की पूजा के साथ मंत्रों का भी जाप करना चाहिए।
मासिक शिवरात्रि मई 2025 शुभ मुहूर्त:
पंचांग के अनुसार, ज्येष्ठ माह की चतुर्दशी तिथि का आरंभ 25 मई को दोपहर 3 बजकर 51 मिनट पर होगा और इसका समापन 26 मई को दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर होगा। इस दिन निशिता काल पूजा मुहूर्त 25 मई की रात 11 बजकर 58 मिनट से 12 बजकर 39 मिनट तक रहेगा। ऐसे में ज्येष्ठ माह की मासिक शिवरात्रि इस वर्ष 25 मई 2025 को मनाई जाएगी।
शिव जी के मंत्र :
सौराष्ट्रे सोमनाथं च श्रीशैले मल्लिकार्जुनम्।
उज्जयिन्यां महाकालं ओम्कारम् अमलेश्वरम्॥
परल्यां वैद्यनाथं च डाकिन्यां भीमशङ्करम्।
सेतुबन्धे तु रामेशं नागेशं दारुकावने॥
वाराणस्यां तु विश्वेशं त्र्यम्बकं गौतमीतटे।
हिमालये तु केदारं घुश्मेशं च शिवालये॥
एतानि ज्योतिर्लिङ्गानि सायं प्रातः पठेन्नरः।।
ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्।
उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
नमामिशमीशान निर्वाण रूपं विभुं व्यापकं ब्रह्म वेद स्वरूपं।।
ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
ॐ सर्वमंगल मांगल्ये शिवे सर्वार्थसाधिके।
शरण्ये त्रयम्बके गौरी नारायणी नमोस्तुते।।