Total Users- 707,424

spot_img

Total Users- 707,424

Tuesday, April 29, 2025
spot_img

प्राचीन त्रेतायुगीय मंदिर, रावण की लंका से शनि को यहां फेंका था हनुमान ने

मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में ऐंती पर्वत पर स्थित शनि देव के मंदिर में 29 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या पर मेला आयोजित किया जायेगा। यह शनि मंदिर देश का सबसे प्राचीन त्रेतायुगीय मंदिर है। हर वर्ष शनिश्चरी अमावस्या पर आयोजित होने वाले मेले में दूर-दराज से बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने परिवार की खुशीयाली के लिए शनि देव की पूजा पाठ करने के लिए आते है। कहा जाता है कि यहां शनि देव की मूर्ति आसमान से टूटकर गिरे उल्कापिण्ड से निर्मित हुई है।

एक अन्य कथा के अनुसार भगवान हनुमान जी ने अपनी बुद्धि चातुर्य से काम लेते हुये शनिदेव को लंकापति रावण के पैरों के नीचे से मुक्त कराया था। कई वर्षो तक रावण के पैरों के नीचे दबे होने के कारण शनिदेव दुर्बल हो चुके थे। वे इतने दुर्बल है कि उनका चलना मुश्किल है। हनुमान जी ने शनिदेव को पूरी ताकत से भारत भूमि पर फेका, शनिदेव मुरैना जिले के ऐंती ग्राम के पास स्थित एक पर्वत पर जा गिरे, जिसे शनि पर्वत (ऐंती पर्वत) कहा जाता है। वहीं शनिदेव की मूर्ति की स्थापना, चक्रवर्ती महाराज विक्रमादित्य ने की थी।

विक्रमादित्य ने ही शनिदेव की प्रतिमा के सामने हनुमान जी की मूर्ति की स्थापना करवाई थी। सन् 1808 ई. में तत्कालीन शासक दौलतराव सिंधिया द्वारा यहां जागीर लगाई थी। इस प्रकार का शिलालेख मंदिर में लगा हुआ है। शनि पर्वत (शनिश्चरा पहाड़ी) निर्जन वन में स्थापित होने से विशेष प्रभावशाली है। यह भी कहा जाता है कि शनि सिंगनापुर (महाराष्ट्र) में स्थापित शिला को शनिश्चरा पहाड़ी से ही ले जाकर स्थापित किया गया था। शनिमंदिर में पहाड़ी से अनवरत गुप्त गंगा की धारा निकल रही है। उक्त स्थान पर निर्मित गुफाओं में संत लोग तपस्या करते थे। इस बात के प्रमाण भी है।

शनि मंदिर के अंदर स्थापित श्री राधाकृष्ण मंदिर का जीर्णोद्धार किया गया है एवं 6 जून 2011 को श्री राधाकृष्ण की नई प्रतिमायें स्थापित की गई है। मंदिर के आसपास ही नवी, ग्यारहवी शताब्दी के मुरली मनोहर मंदिर, बटेश्वरा, पढ़ावली, मितावली, ककनमठ और कुन्तलपुर पुरातात्विक व धार्मिक महत्व के मंदिर और स्थान है। जिन्हें भी दर्शनीय व पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है।

spot_img

More Topics

पपीते का बीज, एंटी-एजिंग, झुर्रियों को नेचुकल तरीके से करेगा दूर

बढ़ती उम्र के साथ चेहरे पर रिंकल्स, ढीलापन दिखना...

दही भिंडी एक स्वादिष्ट और हल्की सब्ज़ी है जानें रेसिपी

दही भिंडी एक स्वादिष्ट और हल्की सब्ज़ी है जो...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े