कल 25 अगस्त दिन रविवार को चंद्रमा मेष उपरांत वृष राशि पर संचार करने वाले हैं और चंद्रमा से अगली राशि में शुभ ग्रह मौजूद हैं यानी गुरु वृषभ राशि में विराजमान हैं, जिससे सुनफा योग का निर्माण हो रहा है। स৾थ ही कह भाद्म৪द मास के मृষॾण की सम्तমी तিথि है कम इस पिधॿ को हॹ हॹ हॿ॥ॿ कॿतॿ मॿतॾ हो।ॾ मॾतॾ हो।ॾत।त हल षष्ठी के दिन सुनफा योग के साथ ध्रुव योग, रवि योग और भरणी नक्षत्र का शुभ संयोग बन रहा है, जिससे कल के दिन का महत्व और भी बढ़ गया है।
वैदिक ज्योतिष के अिन बन रहे योग का लाभ मिथुन, सिंह, तुला सम्य 5 राशियों को मिलेट्। इन राशियों को कल सम्मानित किए जाने की प्रबल संभावना बन रही है और बच्चों की ओर से कोई शुभ समाचार सुनने को मिल सकता है। राशियों के साथ कुछ ज्योतिष उपाय भी बताए गए हैं, इन उपायों के आजमाने से कुंडली में सूर्य ग्रह की स्थिति मजबूत होगी और सूर्यदेव का आशीर्वाद भी प्राप्त होगा, जिससे इन 5 राशियों के मान सम्मान और प्रतिष्ठा में अच्छी वृद्धि होगी। आइए जानते हैं कल यानी 25 अगस्त का दिन किन माणियों के लिए लकीं के लिए लकीं माले वाला है।.
कल यानी 25 अगस्त का दिन मिथुन राशि वालों के लिए लाभदायक रहने वाला है। मिथुन राशि वालों को कल अप्रत्याशित तरीके से धन प्राप्ति की स्थिति बन सकती है और धर्म कर्म के कार्यों में भी आगे बढ़ेंगे। व्यापारियों को कल रविवार की छुट्टी की फायदा मिलेगा और अच्छी ग्राहकी चहल पहल से अच्छा मुनाफा भी मिलेगा। अगर आप लंबे समय से किसी दोस्त का इंतजार कर रहे थे तो कल आपकी उससे मुलाकात हो सकती है, जिससे आपका मन खुश हो जाएगा और आपके कुछ नए अच्छे दोस्त भी बनेंगे। कल आप परिवार के लोगों की बातों को बहुत ध्यान से सुनेंगे और समझेंगे, जिससे आप उनकी जरूरतों को पूरा करने की कोशिश करेंगे। माता पिता के साथ आपके संबंध अच्छे रहेंगे और घरेलू वातावरण भी अच्छा रहेगा। लव लाइफ वालों को कल रोमांटिक डिनर पर जाने का मौका मिलेगा, जिससे रिश्ते में मजबूती और खुशियां आएंगी। मिथुन राशि वालों के लिए रविवार का उपाय : सूर्यदेव को जल दें और आदित्य स्त्रोत का पाठ करें। साथ ही नमक रहित भोजन करना लाभकारी रहेगा।सिंह राशि वालों के लिए कल यानी 25 अगस्त का दिन सुखद रहने वाला है। सिंह राशि वालों की कल सूर्यदेव की कृपा से साहस में वृद्धि होगी और आपकी आय के स्रोतों में वृद्धि देखने को भी मिलेगी, जिससे आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। आपके द्वारा किए गए कार्यों से कल सरकार द्वारा आपको सम्मानित किए जाने की प्रबल संभावना बन रही है। दुकानदार और कारोबार करने वालों को कल अच्छा लाभ मिलेगा और बिजनस का विस्तार भी कर पाएंगे। अगर कल आपको कोई भी लेन-देन करना पड़े तो खुले दिल से करें क्योंकि इससे आपको भविष्य में बहुत फायदा होगा। कल आपकी जमीन व वाहन खरीदने की इच्छा पूरी होगी और समस्याओं से निपटने के लिए कोई ना कोई मार्ग मिलता रहेगा, जिससे चीजें आपके लिए आसान रहेंगी। परिवार में सभी सदस्यों का पूरा साथ मिलेगा और जीवनसाथी का प्रेम और साथ हर वक्त मिलेगा। सिंह राशि वालों के लिए रविवार का उपाय : धन संबंधित समस्याओं से मुक्ति के लिए जल में गुड़ व घी डालकर अर्पित करें और सूर्य चालीसा का पाठ करें।कल यानी 25 अगस्त का दिन तुला राशि वालों के लिए नई किरण लेकर आया है। तुला राशि वालों को कल सुबह से शुभ समाचार सुनने को मिलेंगे और आपकी सेहत में सुधार भी आएगा। कल आप नई-नई जगह घूमने जाना पसंद करेंगे और आपके मित्रों की संख्या में भी वृद्धि होगी। कल आपके कार्यों की हर जगह सराहना होगी और समाज में आपका मान सम्मान भी बढ़ेगा। भाग्य का साथ मिलने से आपकी समस्याएं कल होती जाएंगी और आपके पास धन लाभ के कई अच्छे अवसर भी आएंगे। व्यापारियों की कल रुकी हुई परियोजनाएं फिर से चालू हो जाएंगी और अच्छा मुनाफा होने से मन प्रसन्न भी रहेगा। आप जैसा चाहते हैं, कल घर का माहौल वैसा ही रहेगा और सभी सदस्य आपसे सलाह लेकर ही कोई काम करना पसंद करेंगे। जीवनसाथी के साथ बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए किसी जमीन आदि जगहों पर निवेश किया जा सकता है।
तुला राशि वालों के लिए रविवार का उपाय : मनोकामना पूर्ति के लिए बरगद के पत्तों पर अपनी इच्छा लिख दें और फिर उसे बहते पानी में प्रवाहित कर दें।वृश्चिक राशि वालों के लिए कल यानी 25 अगस्त का दिन बेहद शुभ रहने वाला है। वृश्चिक राशि वालों को कल संतान या परिवार के किसी अन्य सदस्य से शुभ समाचार मिल सकता है और आपके अंदर भरपूर साहस व पराक्रम भी देखने को मिलेगा। किसी की मदद से अचानक लाभ मिलने होने से धर्म के प्रति आपकी रुचि बढ़ेगी और दान पुण्य के कार्यों पर कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं। व्यापार में कोई बाहरी डील फाइनल हो सकती है, जिसका आप लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। वहीं नौकरी पेशा जातक रविवार की छुट्टी का आनंद लेते हुए अगले दिन की प्लानिंग भी कर लेंगे। कल आप अपनी सुख-सुविधाओं पर कुछ धन खर्च कर सकते हैं और परिवार के किसी सदस्य के लिए नई टेक्नोलॉजी या मोबाइल लैपटॉप या अन्य गैजेट्स खरीद सकते हैं। अगर परिवार में कोई समस्या चल रही है तो कल बातचीत के माध्यम से घर का माहौल अच्छा रहेगा। वृश्चिक राशि वालों के लिए रविवार का उपाय : तांबे के दो सिक्के लें। इनमें से किसी एक को हाथ में लेकर मन में कोई भी संकल्प लेकर बहते पानी में बहा दें और दूसरे को अपनी जेब में रख लें। आपकी इच्छा जरूर पूरी होगी।कल यानी 25 अगस्त का दिन कुंभ राशि वालों के लिए स्पेशल रहने वाला है। कुंभ राशि वालों का कल प्रेम भरा बर्ताव लोगों का दिल जीत लेगा और आपके सामाजिक स्तर पर बढ़ोतरी भी देखने को मिलेगी। आपके निर्णय लेने की क्षमता और बुद्धि से प्रभावित होकर बहुत सारे लोग कल आपके कामों को देखकर आपसे मदद और सलाह प्राप्त करने की कोशिश कर सकते हैं। विदेशी माध्यमों से अच्छा धन लाभ और विदेश जाने के आसार बन रहे हैं। कल आपको भाई-बहनों के सहयोग से घर के अधूरे कार्यों को पूरा करने के मौके मिलेंगे और अटके धन की प्राप्ति के योग भी बन रहे हैं। अगर आंखों से संबंधित कोई समस्या आ रही है तो कल उसमें अवश्य ही सुधार होगा। कल आप रूठे जीवनसाथी को मनाने का हर संभव प्रयास करेंगे, जिसके लिए आप कुछ धन भी खर्च कर सकते हैं। माता-पिता के सहयोग और आशीर्वाद से आपको राहत मिलेगी। कुंभ राशि वालों के लिए रविवार का उपाय : नौकरी व व्यवसाय में उन्नति के लिए तांबे के लोटे में जल में चावल, लाल मिर्च के कुछ दाने और लाल रंग के फूल मिलाकर सूर्यदेव अर्पित कर दें। नोट : यह तमाम जानकारी जनरुचि को ध्यान में रखकर दी जा रही है, ज्योतिष और धर्म के उपाय और सलाहों को अपनी आस्था और विश्वास पर आजमाएं। कंटेंट का उद्देश्य मात्र आपको बेहतर सलाह देना है। इस संदर्भ में हम किसी प्रकार का कोई दावा नहीं करते हैं।