[ad_1]
कांकेर : जिले के चारामा नगर में एक युवती की लाश उसके पूर्व प्रेमी दीपचंद देवांगन के घर मिली थी, जिसकी गला दबा कर हत्या करने की पुष्टि पीएम रिपोर्ट के आने के बाद हुई थी। घटना के बाद से प्रेमी फरार चल रहा था, जिसकी पुलिस तलाश कर रही थी, वहीं इसी दौरान बुधवार को दुर्ग जिले के रानी तराई में प्रेमी युवक की लाश फांसी के फंदे में झूलती मिली है। पास ही उसका एटीएम कार्ड लायसेंस और बुलेट बाइक बरामद किया गया है।
बताया जा रहा है कि चारामा के वार्ड क्रमांक 6 में रहने वाले युवक दीपचंद का अपने ही समाज की एक युवती से शादी से पहले प्रेम प्रसंग था, लेकिन दोनों परिवारों में आपसी विवाद के कारण दोनों की शादी नहीं हो सकी, जिसके बाद कुछ माह पहले ही युवक की शादी दूसरी जगह कर दी गई थी। उसके बाद भी दोनों का प्रेम प्रसंग जारी था, शुक्रवार से युवक की गर्भवती पत्नी अपने मायके पक्ष में किसी पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने गई हुई थी, और युवक चारामा में अपने ही घर में था।
युवक की वेल्डिंग की दुकान चारामा में उसकी पूर्व प्रेमिका के घर के नजदीक वार्ड क्रमांक 2 में ही है। शाम के युवक ने अपने पिता को फोन कर दुकान में कोई पेमेंट आने की बात कहकर दुकान आने को कहा और खुद दुकान से निकल गया था, जिसके बाद से युवक न तो दुकान लौटा था और ना ही घर पहुंचा। जिसके बाद रात करीब साढ़े 9 बजे उसके पिता ने फोन कर पूछा तो खाना बाहर खाकर लेट से घर आने की बात युवक ने कही थी। सुबह तक युवक सोकर नहीं उठा तो पिता ने कमरे में जाकर देखा, जहां से युवक गायब था और युवती की लाश पड़ी थी, जिससे घबराकर युवक के पिता ने पुलिस को सूचना दी।
और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया है, बताया जा रहा है कि युवती भी शाम करीब 4 बजे से ही अपने घर से गायब थी और युवक भी इसी समय दुकान से निकला था, पुलिस लगातार युवक की तलाश में लगी थी, वहीं बताया जा रहा है कि युवक अपनी पत्नी के पास आमदी पलारी गया था और सुबह गुटका खाने के नाम से वहां से भी निकल गया, पैसे पास ना होने के कारण आरोपी दीप चंद ने अपनी बुआ से भी पैसों की मांग फोन पर की थी, जिसपर बुआ ने पुलिस उसकी खोज बीन कर रही है कि जानकारी मिलने के बाद वो वहां से भी भाग निकला और बुधवार को उसकी लाश फांसी के फंदे से झूलती मिली। पुलिस लगातार दुर्ग पुलिस से संपर्क बनाई हुए है। वहीँ मौत के कारणों की जांच में जुट गई है।
[ad_2]