छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लुटेरी दुल्हन का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां महिला ने 3-4 बार शादी की और अपने पतियों को झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर ब्लैकमेल करती रही. पति ने बताया कि उसकी पत्नी बैंक लॉकर से जेवर चुराकर अपनी मां को दे दिए. और धमकी देकर पैसे मांगती थी. नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी देती थी. पति ने इस मामले में कोर्ट में परिवाद दायर किया और कोर्ट के निर्देश पर मुजगहन थाने में महिला और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
झूठे केस में फंसाने की धमकी दी
दरअसल, रायपुर में एक लुटेरी दुल्हन ने 3-4 बार शादी कर अपने पतियों को धोखा दिया और झूठे केस में फंसाने की धमकी दी. पति डाकेश्वर के मुताबिक पत्नी ने बैंक लॉकर में रखे जेवर निकालकर अपनी मां को दे दिए. लगातार पैसे की मांग की जा रही थी और पैसे नहीं देने पर झूठे केस में फंसाने की धमकी दी जा रही थी. पति को जब अपनी पत्नी की सच्चाई पता चली तो उसने कोर्ट में परिवाद दायर किया. कोर्ट के निर्देश पर मुजगहन थाने में महिला और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई.
लुटेरी दुल्हन ने पतियों को किया ब्लैकमेल
जानकारी के मुताबिक लुटेरी दुल्हन अपने पतियों को झूठे केस में फंसाने के नाम पर ब्लैकमेल भी करती थी. इतना ही नहीं महिला ने एक नहीं बल्कि 3 से 4 बार शादी भी की. कोर्ट के निर्देश पर मुजगहन थाने में महिला और उसकी मां के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. मुजगहन पुलिस मामले की जांच कर रही है.