Total Users- 1,044,088

spot_img

Total Users- 1,044,088

Thursday, July 10, 2025
spot_img

फिल्मी नौकरी का झांसा, युवती से सामूहिक दुष्कर्म, दो आरोपी गिरफ्तार

बिलासपुर। युवती से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों ने युवती को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया था. मामले में एक अन्य आरोपी को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है. यह मामला मस्तूरी थाना क्षेत्र का है.

पीड़िता की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्य आरोपी रामायण साहू निवासी वेद परसदा ने 1 अप्रैल 2022 को अपने तीन साथी रामायण भोई उर्फ राजू (बस स्टेंड नहर पारा मस्तूरी), बबलू (जयराम नगर) और मेलू (बस स्टेंड मस्तूरी) के साथ आया और प्रार्थिया को फिल्म इंडस्ट्री में काम दिलाने की बात कही। प्रार्थिया और उसकी कोरबा की सहेली को आरोपी रामायण साहू ने अपने घर ले गया। रात में आरोपी और उसका साथी रामायण भोई, यानी राजू, पीड़िता के कमरे में घुसे और पानी की मांग करने का बहाना किया। जब पीड़िता और उसकी सहेली एक कमरे में सो रहे थे, आरोपी रामायण भोई ने पीड़िता की सहेली को कमरे से बाहर खींचकर दरवाजा बंद कर दिया। रामायण साहू ने पीड़िता को मैं तुमको पसंद करता हूं कहकर जबरन उसके साथ बलात्कार किया.

पीड़िता घटना वाले दिन ही थाने में रिपोर्ट दर्ज कराने आ रही थी तब आरोपी रामायण साहू के अन्य साथी मेलू और बबलू दोनों ने पीड़िता को रिपोर्ट दर्ज कराने से मना किया, और तुम लोगों का शादी करा देंगे कहकर गुमराह करते रहे. इस दौरान पीडिता 03 माह की गर्भवती हो गई. मामले में आरोपी रामायण साहू ने 23 नवंबर 2022 को न्यायालय के समक्ष आत्मसमर्पण करने पर उसे गिरफ्तार किया गया था. मामले में अन्य आरोपी फरार थे, जिन की तलाश जारी थी. वहीं पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना पर बबलू उर्फ शिवकुमार बंदे और मेलू उर्फ मेलाराम सारथी निवासी मस्तूरी को उनके घर से गिरफ्तार किया और आगे की कार्रवाई कर रही है.

spot_img

More Topics

बिलावल भुट्टो ने माना पाक ने दिया आतंकी संगठनों को बढ़ावा

पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने...

सड़क में छह महीने में ही गड्ढे पड़ गए हैं, तो यह गलत है: PWD मंत्री राकेश सिंह का बयान

मध्य प्रदेश के लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) मंत्री राकेश...

शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में बने किसान,उगा रहे हैं मेथी और मूंग

भारत के शुभांशु शुक्ला इन दिनों अपनी अंतरिक्ष यात्रा...

इसे भी पढ़े