नई दिल्ली: 25 जून 2022 की रात तकरीबन 12 से 1 बजे का वक्त रहा होगा। अचानक एक घर के बाहर कुछ शोर सुनाई देता है। घर के लोग बाहर निकलकर देखते हैं तो उनके पैरों तले से जमीन खिसक जाती है। सड़क पर घर के बाहर खड़ी उनकी कार धूं-धूं करके जल रही थी। आग इतनी जबरदस्त थी कि उसने पास खड़ी तीन और गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया था। आसपास के कुछ घरों की खिड़कियों के फ्रेम और बाहर रखी चीजें तक पिघलने लगी थीं। तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया जाता है और कुछ ही देर में गाड़ियां पहुंच जाती हैं। लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया जाता है, लेकिन तब तक चारों गाड़ियां जलकर राख हो चुकी थी। कुछ देर बाद मौके पर पुलिस भी पहुंचती है। छानबीन होती है तो कुछ सुराग मिलते हैं। ऐसे सुराग जिनसे पता चलता है कि ये आग लगी नहीं, बल्कि एक सोची समझी साजिश के तहत लगाई गई है। पुलिस तफ्तीश में जुट जाती है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जाते हैं। लोगों से पूछताछ भी होती है। इस तरह कड़ी से कड़ी जुड़ती है और सामने आती है एक ऐसी कहानी, जिसे सुनकर हर किसी के होश उड़ जाते हैं। दरअसल, इस गाड़ी को पेट्रोल बम से आग लगाने के लिए बाकायदा सुपारी दी गई थी। और सुपारी देने वाला कोई और नहीं, बल्कि खुद इस घर की बहू अलीशा अनवर थी।
Total Users- 573,203