दिल्ली में आईएएस कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद अब रायपुर के भी कई कोचिंग संस्थानों की पोल खुल रही है। रायपुर में संचालित कोचिंग संस्थानों पर सरकार का किसी भी तरह नियंत्रण (लगाम) नहीं है। कोचिंग संस्थान पूरी तरह से बेलगाम है। यहां पर पढ़ने वाले छात्रों की सुरक्षा भी भगवान के भरोसे हैं। अधिकतर कोचिंग संस्थान खुद के अथवा किराए के मकान में दो या तीन कमरों में चल रहे हैं।कोचिंग संस्थानों के लिए तय मानकों में से यहां पर एक भी मानक पूरे नहीं हैं। जिम्मेदार भी पूरी तरह से अनभिज्ञ है। जिम्मेदार अधिकारी भी घटना होने का इंतजार कर रहे हैं। दिल्ली के कोचिंग में हुए दर्दनाक हादसे के बाद देशभर में कोचिंग संस्थानों की सुरक्षा मानकों को लेकर बहस छिड़ गई है।
Total Users- 572,024