fbpx

अब दिखेगा ये बड़ा बदलाव , टीचरों की छुट्टी को लेकर छत्‍तीसगढ़ शिक्षा विभाग ने लिया बड़ा फैसला

रायपुर। स्कूलों में सुधार लाने के लिए शिक्षा विभाग शिक्षकों के अवकाश लेने की प्रक्रिया में बदलाव करने जा रहा है। अब शिक्षक और शिक्षा विभाग के कर्मचारी www.cgschool.in वेबपोर्टल पर छुट्टी के लिए आवेदन कर सकेंगे। अवकाश केवल ऑनलाइन प्राप्त होंगे। ऑफलाइन अवकाश स्वीकृति देने पर जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की जा सकती है।

कुछ अधिकारी गुपचुप तरीके से शिक्षकों को विभिन्न तरह के अवकाश दे देते हैं, इसकी जानकारी उच्च स्तर पर नहीं होती है। इतना ही नहीं, स्कूलों में निरीक्षण करने जाने पर पता चलता है कि अमुक शिक्षक अवकाश पर हैं। कई बार ऑफलाइन अवकाश की प्रक्रिया में कुछ शिक्षकों ने दुरुपयोग भी किया है और इसकी शिकायतें भी आ चुकी हैं। ऐसे में लोक शिक्षण संचालनालय ने बड़ा फैसला लेते हुए निर्देश जारी कर दिया है।

आदेश के अनुसार एक अगस्त 2024 से सभी विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों और 12 अगस्त 2024 से समस्त शैक्षणिक और प्रशासकीय कार्यालयों में अवकाश प्राप्ति-स्वीकृत की प्रक्रिया ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से ही की जाएगी। इसके बाद ऑफलाइन किया गया आवेदन स्वमेव निरस्त माना जाएगा।

ऑनलाइन अवकाश लेने की प्रक्रिया लोक शिक्षण संचालनालय, संयुक्त संचालक संभागीय कार्यालयों और जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में लागू कर दी गई है। इसके अलावा सभी संभागों के संयुक्त संचालकों और सभी जिलों के जिला शिक्षा अधिकारियों को विभागीय पोर्टल के माध्यम से अवकाश स्वीकृत करने के संबंध में आदेश जारी किया है।

इसके अलावा सभी जिम्मेदार अधिकारी अपने अधीनस्थ कार्यरत अधिकारियों कर्मचारियों शिक्षकों की सेवा पुस्तिका का संधारण अद्यतन सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। ऑफलाइन आवेदन मान्य किए जाने की स्थिति में जिला शिक्षा अधिकारी व संयुक्त संचालक शिक्षा को जवाबदारी मानकर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षकों को आकस्मिक छुट्टी, अर्जित छुट्टी आदि के लिए तकनीक की मदद लेने के नवाचार की विशेषज्ञों ने भी प्रशंसा की है।

छत्तीसगढ़ लोक शिक्षण संचालनालय के संचालक दिव्या उमेश मिश्रा ने बताया कि सभी जानकारी शिक्षकों के लिए डिजिटल रूप से उपलब्ध है। अब वह अपने मोबाइल फोन से ही ऑनलाइन छुट्टी की अर्जी लगा सकेगा।

More Topics

शिक्षकों में सृजन व क्रांति दोनों के गुण मौजूद : राजस्व मंत्री वर्मा

मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंकरण योजनांतर्गत बुधवार को बलौदाबाजार जिला...

महाभारत की रचना कब हुई , विस्तार से जाने

महाभारत, जिसे "महाकाव्य" कहा जाता है, भारतीय उपमहाद्वीप का...

वीर नारायण सिंह के माता का नाम , जानिए इनके बारे में

श्रीमती सिंगारनी वीर नारायण सिंह की माता थीं, और...

भारत की प्रमुख नकदी फसल कौन सी है

भारत की प्रमुख नकदी फसलों में शामिल हैं: 1. कपास...

बादल कितने प्रकार के होते है

बादल वे जलवाष्प के छोटे-छोटे कण होते हैं जो...

आंवला खाने के फायदे

आंवला (Amla) एक बहुत ही पौष्टिक फल है, जिसे...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े