रायपुर। एक ई-मेल ने कई लोगों की नींद उड़ा रखी है। लोगों तक दिल्ली पुलिस के नाम से नोटिस भेजा रहा है। इसमें कहा जा रहा है कि सर्विलांस यूनिट ने चाइल्ड पोर्नोग्राफी से जुड़े कंटेंट को वायरल करते हुए ट्रेस किया है। ऐसे में 24 घंटे के भीतर संपर्क करने को कहा जाता है। वहीं यह भी कहा जा रहा है कि 24 घंटे के भीतर बाहर भी सेटलमेंट कर सकते हैं। दरअसल, ठग अब नए पैंतरे आजमा रहे हैं। इसकी शिकायत साइबर सेल में पहुंची है। पुलिस ने नोटिस की पड़ताल की तो वह फर्जी निकला।
ऐसे होता है फेक नोटिस
एक व्यक्ति के नाम की फेक आईडी से नोटिस भेजा जाता है। इसमें सीबीआई, साइबर सेल इंडिया और भारत सरकार का लोगो होता है। फर्जी ई-मेल के माध्यम से लोगों को कहा जाता है कि आपने नाबालिग बच्चे की तस्वीर वायरल की है। पॉक्सो एक्ट के तहत आप पर कार्रवाई की जा सकती है।अगर आपकी ईमेल पर चाइल्ड पोर्नोग्राफी का आरोप लगाते हुए कोई धमकी भरा नोटिस मिलता है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। यह नोटिस पुलिस या किसी जांच एजेंसी का नहीं, बल्कि जालसाजों का हो सकता है। रायपुर में चाइल्ड पोर्नोग्राफी के नाम पर साबइर फ्रॉड के दो ऐसे मामले सामने आए हैं।