Total Users- 705,455

spot_img

Total Users- 705,455

Sunday, April 27, 2025
spot_img

हादसे में मौत, पिता के लिए स्‍कूटी से दवा लेने निकली युवती को तेज रफ्तार कार ने मारी टक्कर

राजधानी रायपुर के तेलीबांधा थाना क्षेत्र में होटल एरिना के सामने एक तेज रफ्तार कार ने एक युवा स्कूटी चालक को टक्कर मार दी। हादसे में 21 वर्षीय श्रेष्ठा सतपथी की मौत हो गई। पुलिस ने अपराध दर्ज किया है और मामले की जांच कर रही है।
हादसे के बाद कार चालक मौके से भाग गया। उसकी कार दूसरे थाने के सामने खड़ी है। जो पुलिस ने पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, युवा नीट की परीक्षा पास कर डॉक्टर बनने की तैयारी कर रहा था। हादसे के बाद माता-पिता का सपना था कि उनकी बेटी डॉक्टर बनेगी। कुछ दिन बाद, श्रेष्ठा एमबीबीएस काउंसिलिंग में शामिल होने वाली थी।

पुलिस के मुताबिक वीआईपी रोड स्थित सृष्टि गार्डन निवासी श्रेष्ठा सतपथी की तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से मौत हुई है। गुरुवार दोपहर लगभग चार बजे वह स्कूटी से अपने पिता के लिए दवाई लेने के लिए रिंग रोड से सटे सर्विस मार्ग से तेलीबंधा की तरफ आ रही थी।

इसी दौरान वीआईपी रोड होते हुए तेज रफ्तार कार सीजी 14 एमपी 0686 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार कार चलाते हुए युवती की स्कूटी को सामने से टक्‍कर मार दी। कार की टक्कर से युवती स्कूटी से मुंह के बल गिरकर बेहोश हो गई। नाक और मुंह से खून निकलने लगा। घटना के बाद आस-पास उपस्थित लोगों ने युवती को उपचार अस्पताल भेजा। जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

मृतका सबसे छोटा भाई था, श्रेष्ठा। श्रेष्ठा के पिता आभाष सतपथी एसबीआई में एजीएम हैं। बेटी की मौत की खबर सुनकर माता-पिता बेहोश हैं।

spot_img

More Topics

री-रिलीज हुई ‘अंदाज अपना अपना’, मिला ठीक-ठाक रिस्पॉन्स

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान और आमिर खान की फिल्म...

तिरुपति बालाजी मंदिर: आस्था, चमत्कार और मोक्ष का प्रतीक

भारत के आंध्र प्रदेश राज्य के तिरुमला पहाड़ियों पर...

तीखा और चटपटा भरवां लाल मिर्च का अचार की रेसिपी

अगर आप भी तीखे और मसालेदार खाने के शौकीन...

पुरी: ऐतिहासिक मंदिरों, समुद्र तटों और सांस्कृतिक विरासत का अद्भुत संगम

पुरी (ओडिशा)।पूर्वी भारत का प्रमुख धार्मिक और पर्यटन स्थल...

बैलाडीला के पहाड़ों पर मनमोहक झारालावा झरना

कहते हैं कि भारतदेश में खूबसूरती और नैसर्गिक सौंदर्य...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े