रायपुर। छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता को नई दिशा देने वाले वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय गोविंदलाल वोरा की स्मृति में रायपुर प्रेस क्लब परिसर में एक आधुनिक लाइब्रेरी का उद्घाटन 13 अप्रैल को शाम 5 बजे किया जाएगा। इस अवसर पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, वरिष्ठ पत्रकार उमेश द्विवेदी सहित अनेक गणमान्य अतिथि उपस्थित रहेंगे।
स्वर्गीय गोविंदलाल वोरा जी ने अपने पत्रकारिता जीवन में न केवल ईमानदारी और निष्पक्षता की मिसाल कायम की, बल्कि छत्तीसगढ़ में पत्रकारों के हित में अनेक ऐतिहासिक कार्य किए। लगभग 45 वर्ष पूर्व उन्होंने अपने पत्रकार साथियों के साथ मिलकर छत्तीसगढ़ प्रेस क्लब के भवन निर्माण की पहल की थी, और सरकार को इसमें सक्रिय रूप से शामिल करते हुए पत्रकारों की भलाई के लिए अनेक योजनाओं को मूर्त रूप दिया था। आज भी पत्रकार समाज उन प्रयासों से लाभान्वित हो रहा है।
गौरतलब है कि स्वर्गीय वोरा जी ने वर्ष 1962-64 के दौरान छत्तीसगढ़ के पहले प्रेस क्लब की स्थापना में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उनकी स्मृति में बनने जा रही यह लाइब्रेरी पत्रकारिता के विद्यार्थियों, शोधकर्ताओं और मीडियाकर्मियों के लिए ज्ञान का केंद्र बनेगी। यह आयोजन न केवल स्वर्गीय गोविंदलाल वोरा को श्रद्धांजलि अर्पित करने का अवसर है, बल्कि छत्तीसगढ़ की पत्रकारिता परंपरा को सहेजने और आगे बढ़ाने का भी प्रतीक है।