Total Users- 1,051,644

spot_img

Total Users- 1,051,644

Sunday, July 20, 2025
spot_img

रायपुर नगर निगम ने मास्को से एमओयू कर लिया, अब रायपुर-दुर्ग के बीच लाइट मेट्रो ट्रेन चलेगी

मास्को के परिवहन मंत्रालय के साथ रायपुर नगर निगम ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में लाइट मेट्रो ट्रेन चलाने का अनुबंध किया है। उल्लेखनीय है कि 160 देशों में से 15 को इस परियोजना के लिए चुना गया है, जिसमें भारत का रायपुर शहर भी शामिल है।

रायपुर नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर इन दिनों मास्को, रशिया में चल रहे इंटरनेशनल ट्रांसपोर्ट समिट में भाग लेने गए हैं। मास्को के ट्रांसपोर्ट मिनिस्टर के साथ इस बीच एक ज्वाइंट वेंचर एमओयू हुआ है।

एजाज ढेबर ने कहा कि वे 2021 से इस काम पर लगातार काम कर रहे हैं। ईमेल के माध्यम से वे लगातार मास्को में बातचीत कर रहे थे। जैसे हर वर्ष, वे कार्यक्रम में पहुंचे, और उनकी कोशिश सफल हुई तो एमओयू साइन किया गया।

माहभर में आएंगे विदेशी तकनीशियन महापौर ने एमओयू के बारे में बताया कि विदेशी तकनीशियन रायपुर सर्वे के लिए करीब एक महीने में आएंगे। उनका कहना था कि यह काम पीपीमोड़ पर मास्को के साथ किया जाएगा। तकनीकी टीम के सदस्य यहां सर्वे करेंगे, फिर आगे की कार्रवाई होगी।

2024-25 के बजट में भी लाइट मेट्रो ट्रेन चलाने का प्रस्ताव था। बजट के अनुसार, यह परियोजना पीपी मोड पर कराई जाएगी और लगभग 500 करोड़ रुपये की लागत होगी। वहीं, रायपुर, भिलाई और नवा रायपुर को जोड़ने वाली ट्रेन चलाने की चर्चा है।

spot_img

More Topics

सावन में नागों का जोड़ा देखने की क्या है धार्मिक मान्यता

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सावन का महीना भोलेनाथ को...

जानिए कब और कैसे करें सौंफ का इस्तेमाल?

गर्मियों में पेट से जुड़ी समस्याएं काफी परेशान करती...

इसे भी पढ़े