राजधानी में कामकाजी महिलाओं के लिए बनेंगे तीन छात्रावास, नगर निगम ने मांगी मंजूरी
रायपुर। राजधानी में कामकाजी महिलाओं के लिए तीन नए छात्रावास बनाए जाएंगे। नगर निगम ने इसके लिए सरकार से टेंडर लगाने की मंजूरी मांगी है। केंद्र सरकार की स्पेशल असिस्टेंट स्कीम के तहत बनने वाले इन छात्रावासों के लिए 48 करोड़ रुपए का फंड जारी हो चुका है।
नगर निगम के कार्यपालन अभियंता अंशुल शर्मा ने बताया कि जैसे ही शासन से मंजूरी मिलेगी, टेंडर जारी कर दिया जाएगा। ये छात्रावास तेलीबांधा, टाटीबंध और अग्रसेन चौक के पास बनाए जाएंगे।
250 बेड की होगी क्षमता, मिलेगी मेस सुविधा
प्रत्येक छात्रावास 250 बेड की क्षमता का होगा और तीन मंजिला इमारत में डबल बेडरूम और अटैच टॉयलेट की सुविधा होगी। साथ ही, यहां महिलाओं के लिए मेस की सुविधा भी उपलब्ध होगी, जिससे उन्हें खाने के लिए बाहर न जाना पड़े।
रिहायशी इलाकों में निर्माण होने से महिलाओं को सुरक्षित और सुलभ आवासीय सुविधा मिलेगी। नगर निगम ने 2024 में केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा था, जिसे मंजूरी मिलने के बाद अब निर्माण की प्रक्रिया जल्द शुरू होने की उम्मीद है।