Total Users- 1,018,526

spot_img

Total Users- 1,018,526

Saturday, June 14, 2025
spot_img

आयुष्मान आरोग्य मेलों में 11 जून को रक्तदान जागरूकता कार्यक्रम, पंचायत स्तर तक होंगी गतिविधियाँ


रायपुर,
विश्व रक्तदाता दिवस (14 जून) के उपलक्ष्य में प्रदेशभर के सभी आयुष्मान आरोग्य मेलों में 11 जून को व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस वर्ष की थीम—“गिव ब्लड, गिव होप: टुगेदर वी सेव लाइव्स”—को लेकर यह आयोजन रक्तदान के महत्व को रेखांकित करेंगे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इन कार्यक्रमों में नागरिकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए रक्तदान के लिए पंजीकरण, शपथ ग्रहण समारोह, जनजागरूकता रैलियाँ और उत्कृष्ट रक्तदाताओं का सम्मान जैसे आयोजन शामिल रहेंगे।

रक्तदान के प्रति जनजागरूकता बढ़ाने का प्रयास
हर साल 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस उन निःस्वार्थ रक्तदाताओं को सम्मानित करने के उद्देश्य से मनाया जाता है, जो नियमित रक्तदान कर ज़रूरतमंदों की जान बचाते हैं। यह दिन स्वैच्छिक, नियमित और नि:शुल्क रक्तदान के महत्व को उजागर करने के लिए भी मनाया जाता है। इस बार भी राज्यभर में रक्त व प्लाज्मा दान के महत्व को रेखांकित करते हुए नए रक्तदाताओं को प्रोत्साहित करने और समाज में सेवा की भावना को मज़बूत बनाने के प्रयास किए जाएंगे।

गाँवों में भी होंगे कार्यक्रम
पंचायत स्तर पर भी विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। ग्राम पंचायतों में सरपंच की अगुवाई में रक्तदान शपथ समारोह आयोजित होंगे। नागरिकों को यह शपथ हिंदी, अंग्रेज़ी और स्थानीय भाषाओं में दिलाई जाएगी। साथ ही युवाओं और जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से रैलियाँ, पोस्टर प्रदर्शनी और अन्य जनजागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

जिला और ब्लॉक स्तर पर निर्देश जारी
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिला और ब्लॉक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 11 जून को होने वाले इन कार्यक्रमों की समुचित तैयारी सुनिश्चित की जाए और समय पर सूचनाएँ प्रसारित की जाएँ। विभाग ने स्पष्ट किया कि इस कार्यक्रम को एक जन-आंदोलन का स्वरूप देकर अधिक से अधिक लोगों को इस मानवसेवा अभियान से जोड़ा जाएगा।


spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े