Total Users- 1,018,518

spot_img

Total Users- 1,018,518

Saturday, June 14, 2025
spot_img

शरीर की इन 5 जगहों पर टैटू बनवाना हो सकता है घातक

आज के दौर में टैटू बनवाना खुद को एक्सप्रेस करने का एक तरीका बन चुका है। चाहे यंगस्टर्स हों या फिर बड़े लोग, हर कोई अपनी बॉडी पर टैटू बनवाकर खुद को खास दिखाना चाहता है। कोई अपने फेवरेट कोट्स लिखवाता है, तो कोई किसी खास इंसान का नाम या तस्वीर अपनी स्किन पर उकेरता है। टैटू आजकल शरीर के कई हिस्सों पर बनवाए जाते हैं – जैसे गर्दन, हाथ, पीठ, कमर आदि।

लेकिन क्या आप जानते हैं कि शरीर की कुछ ऐसी जगहें भी होती हैं, जहां टैटू बनवाना नुकसानदायक हो सकता है? इन जगहों पर टैटू बनवाना न सिर्फ बेहद दर्दनाक होता है, बल्कि इससे स्किन इंफेक्शन, नर्व डैमेज और एलर्जी जैसी गंभीर समस्याएं भी हो सकती हैं। अगर आप भी टैटू बनवाने की सोच रहे हैं, तो पहले ये जान लीजिए कि शरीर के कौन-कौन से अंगों पर टैटू बनवाना सही नहीं है।

हाथों पर टैटू
हाथ हमारे शरीर का सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला हिस्सा है। यहां की स्किन पतली होती है और बार-बार धुलने, धूप और रगड़ (फ्रिक्शन) के कारण टैटू जल्दी फीका पड़ जाता है। साथ ही, हथेली और उंगलियों पर बनवाया गया टैटू बहुत जल्दी मिटता है। इसके अलावा, हाथों की हड्डियों के पास स्किन पतली होने की वजह से यहां टैटू बनवाना बेहद दर्दनाक भी हो सकता है।

बाइसेप्स के नीचे और बगल (अंडरआर्म्स)
बगल या अंडरआर्म्स शरीर का सबसे सेंसिटिव हिस्सा होता है। यहां स्किन बहुत नाजुक होती है और टैटू बनवाते समय काफी दर्द महसूस होता है। साथ ही, यहां पसीना ज्यादा आता है, जिससे टैटू जल्दी खराब होने की संभावना रहती है। पसीने की वजह से स्किन इंफेक्शन का खतरा भी बढ़ जाता है।

कोहनी
कोहनी की स्किन मोटी और सूखी होती है। यहां टैटू बनवाना दो कारणों से मुश्किल होता है — एक तो इंक ठीक से सेट नहीं होता और बार-बार टच-अप की जरूरत पड़ती है, दूसरा, कोहनी पर स्किन के नीचे सीधी हड्डी होती है जिससे टैटू बनवाने के समय काफी दर्द होता है।

पैरों के तलवे
पैरों के तलवे लगातार ज़मीन के संपर्क में रहते हैं और वहां की त्वचा मोटी होती है। चलते रहने, पसीना आने और घर्षण के कारण यहां टैटू टिकता नहीं है। इंक फैल सकता है या टैटू धुंधला पड़ सकता है। साथ ही, इस जगह पर टैटू बनवाना बेहद असहज (Uncomfortable) और दर्दनाक होता है।

हथेलियां
हथेलियों की स्किन पर टैटू जल्दी नहीं टिकता क्योंकि यह हिस्सा हमेशा किसी न किसी काम में लगा रहता है और वहां की स्किन जल्दी रीजेनेरेट होती है। इस कारण से यहां टैटू बहुत जल्दी मिट सकता है। इसके अलावा, हथेली पर टैटू बनवाना बहुत दर्दभरा अनुभव हो सकता है और इसे पूरी तरह ठीक होने में समय लगता है।

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े