Total Users- 1,018,521

spot_img

Total Users- 1,018,521

Saturday, June 14, 2025
spot_img

पैर में झनझनाहट क्यों होता है क्या है इसका उपचार

पैर में झनझनाहट एक आम समस्या है जो कई कारणों से हो सकती है। इसे मेडिकल भाषा में Paresthesia कहते हैं। आइए जानते हैं इसके कारण, लक्षण और उपचार:

पैर में झनझनाहट के सामान्य कार
स्नायु (नर्व) में दबाव:
लंबे समय तक एक ही स्थिति में बैठने या पैर पर वजन डालने से।
गलत पॉश्चर या टाइट कपड़े पहनने से।
डायबिटीज (मधुमेह) न्यूरोपैथी:
ब्लड शुगर बढ़ने से नसों में खराबी आ सकती है।

विटामिन की कमी:
खासकर विटामिन B12, B6 और E की कमी से।
साइटिका : कमर से पैरों तक जाने वाली नस पर दबाव पड़ने से।

ब्लड सर्कुलेशन की गड़बड़ी:
धमनियों में ब्लॉकेज या ब्लड फ्लो में रुकावट से।
नशे की चीजों का अधिक सेवन:
शराब या धूम्रपान के कारण भी नसें कमजोर हो सकती हैं।

अन्य कारण:
थायरॉइड, गुर्दा रोग, हर्नियेटेड डिस्क, स्ट्रेस, मल्टीपल स्क्लेरोसिस आदि।

लक्षण
पैरों में सुई-सी चुभने का अहसास
सुन्नपन या कमजोरी
कभी-कभी चलने में परेशानी
मांसपेशियों में ऐंठन या जकड़न

उपचार व उपाय
घरेलू उपाय:
गर्म पानी से सेंक
हल्की स्ट्रेचिंग और योगासन – पवनमुक्तासन, भुजंगासन फायदेमंद हैं।
सरसों के तेल से मालिश – ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है।
हल्दी वाला दूध – सूजन और दर्द कम करता है।
मेथी दाना भिगोकर सुबह खाएं – डायबिटीज वाले लोगों को विशेष लाभ।

आयुर्वेदिक उपचार:
अश्वगंधा चूर्ण
त्रिफला चूर्ण
मेदोहर्बल तेल से मालिश

एलोपैथिक इलाज:
विटामिन B12, B6 सप्लीमेंट्स
न्यूरोलॉजिस्ट से परामर्श यदि लक्षण लगातार बने रहें
ब्लड टेस्ट और MRI जैसे जांच की आवश्यकता हो सकती है

कब डॉक्टर से मिलें?
यदि झनझनाहट कई हफ्तों तक बनी रहे
चलने-फिरने में दिक्कत हो
दर्द या कमजोरी बढ़ रही हो
अचानक झनझनाहट शुरू हो और साथ में चक्कर या धुंधलापन भी आए

spot_img

More Topics

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 31)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 30 अंकों में आपने...

मिलावटी शराब के गोरखधंधे का पर्दाफाश,250 पेटी जब्त

रायपुर । राजधानी में आबकारी विभाग के उड़नदस्ता दल...

किडनी मरीजों के लिए वरदान साबित हुई कोरोना वैक्सीन

कोविड-19 के कारण अस्पताल में भर्ती जिन मरीजों को...

इसे भी पढ़े