कई बार तमाम तरह की सुख-सुविधाएं होने के बाद भी आप लगातार बीमार रहते हैं। ऐसे में बीमार व्यक्ति को कुछ भी अच्छा नहीं लगता, इंसान का मन खराब रहता है। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसी कई बातें होती है जिसका सीधा प्रभाव व्यक्ति के जीवन, स्वास्थ्य और आय पर पड़ता है। अगर आपकी सेहत ठीक है तो आपका दिमाग भी ठीक ढंग से काम करता है और आप अपना काम सुचारु रूप से कर पाते हैं। अगर आपके घर में कोई न कोई बीमार रहता हो तो इसका कारण आपके घर का वास्तुशास्त्र भी हो सकता है। अनीता जैन वास्तुविद कुछ ऐसे वास्तु के सरल उपाय बता रहीं हैं जिनको अपनाकर आप स्वस्थ्य और सुखी रह सकते हैं।
घर के मुख्य दरवाजे के सामने कोई गड्ढा या कीचड़ है तो इससे परिजनों को मानसिक रोग या तनाव घेरे रहता है। उस गड्ढे को मिट्टी से भर दें। ध्यान रखें कि घर के मुख्य दरवाजे के सामने गंदगी न रहे।
- अच्छी नींद और सेहत के लिए बेहद जरूरी है कि सोते समय आपका सिर दक्षिण दिशा की तरफ हो और पैर उत्तर की तरफ होने चाहिए,ऐसा करने से सेहत अच्छी रहेगी धन लाभ भी होगा।
आप जब भी भोजन करने बैठें तो इस बात का ध्यान रखें कि आपका मुख पूर्व या उत्तर दिशा में हो। इससे पाचन अच्छा होगा जिस कारण आपकी सेहत अच्छी रहेगी।
- अगर घर के सामने कोई बड़ा पेड़ या खंभा है,और जिनकी छाया घर पर पड़ती हो तो इस वास्तुदोष को दूर करने के लिए घर के मेन गेट के दोनों तरफ 9 इंच का स्वास्तिक का चिन्ह बनाएं।
वास्तु के अनुसार अपने बेडरूम में कभी भी पुरानी और बेकार वस्तुओं को इकठ्ठा न करें, क्योंकि इससे आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का संचार होगा। जिसके कारण वायरस से होने वाली बीमारियां जन्म लेंगी,जो आपके लिए ठीक नही हैं।
- बेडरूम पूरी तरह से बंद नहीं होना चाहिए। बेडरूम में पलंग के सामने दर्पण नहीं होना चाहिए,ऐसा होने से व्यक्ति की सेहत खराब रहती है। मानसिक परेशानियों को दूर रखने के लिए बीम के नीचे कभी नहीं सोना चाहिए एवं शयन कक्ष में भगवान की तस्वीर न लगाएं।
यदि आपके घर में कोई नवजात शिशु है तो उसके लिए घर के पूर्व और पूर्वोत्तर के कमरे अच्छे होते हैं। सोते समय बच्चे का सिर पूर्व दिशा की ओर होना अच्छा माना जाता है।
- अगर आपके घर में कोई गर्भवती स्त्री है तो उसे उसका कमरा दक्षिण-पश्चिम दिशा में होना चाहिए। ऐसी स्त्रियों को पूर्वोत्तर दिशा या ईशान कोण स्थित बेडरूम में नहीं सोना चाहिए। नही तो उनको गर्भाशय संबंधी समस्याएं हो सकती हैं।