हर इंसान की इच्छा होती है कि उसके पास इतना पैसा हो कि वो उसे कभी किसी के सामने हाथ ना फैलाना पड़े, लेकिन हर इंसान इस मुकाम को हासिल नहीं कर पाता है. हालांकि इन दिनों एक शख्स की कहानी सामने आई है. जिसमें उसने बताया कि कैसे हम 30 की उम्र से पहले करोड़पति बन सकते हैं.
हर इंसान का बचपन से ही सपना होता है कि वो किसी तरह से करोड़पति बन जाए. इसके लिए लोग हर तरह की मेहनत के लिए तैयार हो जाते हैं. हालांकि आज के समय में महंगाई इतनी ज्यादा बढ़ चुकी है कि लोग अपने खर्चे तक को पूरा नहीं कर पा रहे हैं. वैसे क्या आप जानते हैं कि एक तरीका ऐसा भी है, जिसकी मदद आप बिना कम सैलरी में भी करोड़पति बन सकते हैं, वो तीस की उम्र से पहले! इसी से जुड़ी एक कहानी इन दिनों सामने आई है, जहां एक शख्स ने बताया कि कैसे वो अपनी नॉर्मल सैलरी पर 30 की उम्र में करोड़पति बन गया.
शख्स ने अपनी कहानी को Reddit पर शेयर करते हुए लिखा कि मैं मिडिल क्लास फैमली से आता हूं, जहां मेरे पिताजी 10-12 हजार और मां मेरी 5-7 हजार रुपये कमाती थी, यही कारण था कि मैंने हमेशा से मैंने घरवालों के पैसे की इज्जत की और अपनी पढ़ाई पर पूरा ध्यान दिया. मैं होशियार था, लेकिन बहुत आलसी भी था। कम से कम पढ़ाई और अधिकतम क्रिकेट के साथ 10वीं और 12वीं दोनों में 89% अंक प्राप्त किए और किसी तरह से एक कॉलेज में एडमिशन ले लिया, हालत तो ऐसी नहीं थी कि मेरे माता-पिता कॉलेज की फीस दे पाएं लेकिन रिश्तेदारों ने हमारी मदद की और मैंने कॉलेज में अपनी पढ़ाई को पूरा किया.
कॉलेज के आखिरी साल में मेरी नौकरी लग गई, 2.4 लाख रुपये प्रति वर्ष और लगभग 15,000 रुपये प्रति माह के मामूली वेतन के साथ मैंने बेंगलुरु में अपना करियर शुरू किया और दिया. ये पैसे भले ही कम थे लेकिन मैंने अपनी लाइफस्टाइल को हमेशा ऐसा बनाकर रखा कि मुझे पैसों की कभी कोई कमी ना हो! हालांकि इस दौरान मेरे पास नौकरी के कई ऑफर आए और एक ऑफर ऐसा आया, जिसने मेरी जिंदगी को पूरी तरीके से बदल दिया क्योंकि मेरी नौकरी सीधा 12 LPA में शिफ्ट हो गई. इसके बाद मैंने इंवेस्टमेंट करना शुरू कर दिया और यही से मेरी जिंदगी पूरी तरीके से बदल गई.
इसके बाद कोविड के दौर खत्म हुआ और जॉब मार्केट में उछाल देखने को मिली और मेरी सैलरी 32 लाख रुपये प्रति वर्ष हो गई. इसके बाद मैंने अपना इंवेस्टमेंट 45-50 लाख रुपये प्रति वर्ष तक बढ़ा दिया और अब आलम ऐसा है कि मैं तीस से पहले ही करोड़पति बन गया हूं. अब हो सकता है कि आने वाले साल में मैं अपनी आखरी नौकरी बदलूंगा और 45 साल तक रिटायर हो जाऊंगा. मैं अपने जैसे बच्चों को यही सलाह देता हूं कि समय के साथ आप इंवेस्टमेंट सीखिए और जीवन में आगे बढ़ते रहिए…यही सफलता का मूल-मंत्र है.