Total Users- 1,020,596

spot_img

Total Users- 1,020,596

Wednesday, June 18, 2025
spot_img

हाय गर्मी महिला ने धूप से बना लिया ऑमलेट, दुबई का ये देख दंग रह गई जनता

दुबई में पड़ रही भीषण गर्मी के बीच एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला बालकनी में पैनल लेकर बिना स्टोव या गैस के ही धूप से ऑमलेट बनाती हुई नजर आ रही है. वीडियो देखकर नेटिजन्स दंग रह गए हैं.

दुबई की गर्मी तो जगजाहिर है. यहां का औसत तापमान 40 से 45 डिग्री सेल्सियस के बीच रहता है. इतनी भीषण गर्मी पड़ती है कि यहां के लोग कभी-कभी मजाक में कहते हैं कि आप अगर दुबई के फुटपाथ पर भी अंडा फोड़ देंगे तो ऑमलेट बन जाएगा. एक महिला ने इस मजाक को हकीकत में बदल दिया, और बिना स्टोव और गैस के ही धूप में ऑमलेट बनाकर इंटरनेट की पब्लिक को भौचक्का कर दिया है. महिला का यह कारनामा सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है.

वायरल हो रहे वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक महिला अपने फ्लैट की बालकनी में खड़े होकर पैन में धूप की मदद से ऑमलेट पकाती हुई नजर आ रही है. महिला पहले फाइंग पैन को धूप में रखकर गर्म कर लेती है. फिर, तेल डालकर उसमें दो अंडे फोड़ती है, और देखते ही देखते ऑमलेट पककर तैयार हो जाता है.

 नाम के एक्स हैंडल से शेयर हुआ यह वीडियो इंटरनेट पर खूब तहलका मचा रहा है. यूजर ने कैप्शन में लिखा है, जब आप दुबई में रहते हों. पोस्ट को अब तक डेढ़ करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि सैकड़ों यूजर्स ने कमेंट किया है

हालांकि, कई नेटिजन्स को यकीन नहीं हो रहा है कि ऐसा वाकई में कुछ हुआ होगा. कई लोगों ने अनुमान लगाया कि पैन पहले से ही स्टोव या गैस पर गर्म किया होगा, इसलिए तेल डालते ही वो अपना रंग दिखाने लगा. 

इस बीच, हैंडल से एक यूजर ने दिलचस्प फैक्ट्स शेयर किया, दुबई की चिलचिलाती गर्मी 50 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकती है, और ह्यूमिडिटी लेवल 90% तक पहुंच सकता है, जिससे धातु के बर्तन जैसी सतहें मिनटों में अंडा पकाने के लिए पर्याप्त गर्म हो जाती हैं. इसके अलावा दुबई शहर में दुनिया के सबसे ज्यादा UV इंडेक्स में से एक का रिकॉर्ड भी है, जो अक्सर 11+ तक पहुंच जाता है, जो 10 मिनट से कम समय में जलने का कारण बनने के लिए काफी है

यह पहली बार नहीं है जब किसी ने चिलचिलाती धूप में अंडे पकाने की कोशिश की हो. दो साल पहले पश्चिम बंगाल के एक शख्स ने बिना गैस सिलेंडर का उपयोग किए घर की छत पर सफलतापूर्वक ऑमलेट बनाया था.

spot_img

More Topics

बड़ा बयान- डोनाल्ड ट्रंप G7 को G9 बनाना चाहते हैं , दो देशों का नाम भी सुझाया

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा में चल रहे...

रोजाना ये योगासन करना डायबिटीज को करता है कंट्रोल

डायबिटीज आजकल एक आम समस्या बन चुकी है, जिससे...

इसे भी पढ़े