तमिलनाडु के मशहूर हिल स्टेशन कोडाइकनाल से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें एक बंदर पेड़ की ऊंची डाल पर बैठकर 500-500 के नोट जमीन पर फेंकता नजर आ रहा है. ये घटना कोडाइकनाल के गुना केव्स के पास की बताई जा रही है, जहां इस बार गर्मियों में 5 लाख से ज्यादा पर्यटक पहुंचे हैं. ये जगह हाल ही में मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मल बॉयज’ के बाद और ज्यादा मशहूर हो गई है. खबरों के मुताबिक, एक बंदर ने कर्नाटक से आए कुछ पर्यटकों के बैग से 500-500 के नोटों का एक बंडल चुरा लिया. सबको लगा कि अब पैसे गए, लेकिन बंदर का अगला कदम और भी चौंकाने वाला था. वो पेड़ की सबसे ऊंची टहनी पर चढ़ा और एक-एक करके नोट निकालकर नीचे फेंकने लगा.
इस पूरी घटना का वीडियो वहां मौजूद किसी पर्यटक ने रिकॉर्ड कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे बंदर नोटों को इंसानी अंदाज में फाड़ने की कोशिश करता है, फिर उन्हें नीचे फेंक देता है. इस वीडियो पर सोशल मीडिया यूजर्स भी जमकर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इन बंदरों को भी पता चल गया कि पैसे की क्या अहमियत होती है. वहीं कुछ लोगों ने सवाल किया कि क्या ये सच में 500 की नोट असली है. कोडाइकनाल में बंदरों द्वारा पर्यटकों की चीजें छीनने की घटनाएं आम होती जा रही हैं. इससे पहले भी ऐसे कई वीडियो वायरल हुए हैं, जिसके किसी टूरिस्ट का मोबाइल, कभी स्नैक्स और अब कैश… बंदर हर चीज पर हाथ साफ करता दिखता है.