वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जैगुआर को एक कौए की हिम्मत के आगे हार मानते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पक्षी की दिलेरी की जमकर दाद दे रहे हैं.
सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे से कौए की हिम्मत के आगे एक खूंखार जैगुआर घुटने टेकते हुए नजर आता है. यह दृश्य वाकई में चौंकाने वाला है, नेटिजन्स अब कौए की बहादुरी की दाद दे रहे हैं.
वायरल हो रहे वीडियो देखा जा सकता है कि एक घर के बाहर एक पालतू जैगुआर पट्टे से बंधा बैठा है, ठीक वैसे ही जैसे कोई पालतू कुत्ता बंधा होता है. वहीं, पास ही में एक कौआ भी मौजूद है, जो लगातार जैगुआर से पंगे लेने की हिमाकत करते हुए दिखाई दे रहा है.
यह सीन देखकर पहली नजर में कोई भी सोचेगा कि जैगुआर तो एक ही वार में इस पक्षी को काम तमाम कर देगा. लेकिन वीडियो में जो कुछ भी होता हुआ दिखाई देता है, वो आपकी सोच से बिल्कुल उलट है. ये भी देखें: Viral Video: जंगल में पिकनिक मना रहे थे लोग, तभी आ धमका विशाल हाथी, फिर जो हुआ
वीडियो में आप देखेंगे कि कौआ जैगुआर के बिल्कुल करीब आ जाता है, और फिर अपनी तेज ‘कांव-कांव’ से उसे डराने की कोशिश करता है. हैरानी की बात यह है कि खूंखार शिकारी जानवर होने के बावजूद जैगुआर कौए पर अटैक करने के बजाय उठकर दूर भागने की कोशिश करने लगता है. ये भी देखें:Viral Video: बबलू बंदर ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम! देख लोग बोले- ये AI कुछ भी कर सकता है
कुल मिलाकर कौए की लगातार कांव-कांव और उसके निडर व्यवहार ने जैगुआर को असहज कर दिया. @alexanderkremen इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स हैरान हैं, और कौए की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि इस पक्षी ने तो जैगुआर की हेकड़ी निकाल दी. ये भी देखें: दुल्हन के सिर पर आकर बैठ गया कबूतर, देखने लायक है दूल्हे का रिएक्शन