Total Users- 1,045,798

spot_img

Total Users- 1,045,798

Sunday, July 13, 2025
spot_img

कौए की हिम्मत के आगे जैगुआर ने मानी हार, देखिए पक्षी ने कैसे निकाली हेकड़ी

वायरल हो रहे इस वीडियो में एक जैगुआर को एक कौए की हिम्मत के आगे हार मानते हुए देखा जा सकता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग पक्षी की दिलेरी की जमकर दाद दे रहे हैं.

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक छोटे से कौए की हिम्मत के आगे एक खूंखार जैगुआर घुटने टेकते हुए नजर आता है. यह दृश्य वाकई में चौंकाने वाला है, नेटिजन्स अब कौए की बहादुरी की दाद दे रहे हैं.

वायरल हो रहे वीडियो देखा जा सकता है कि एक घर के बाहर एक पालतू जैगुआर पट्टे से बंधा बैठा है, ठीक वैसे ही जैसे कोई पालतू कुत्ता बंधा होता है. वहीं, पास ही में एक कौआ भी मौजूद है, जो लगातार जैगुआर से पंगे लेने की हिमाकत करते हुए दिखाई दे रहा है.

यह सीन देखकर पहली नजर में कोई भी सोचेगा कि जैगुआर तो एक ही वार में इस पक्षी को काम तमाम कर देगा. लेकिन वीडियो में जो कुछ भी होता हुआ दिखाई देता है, वो आपकी सोच से बिल्कुल उलट है. ये भी देखें: Viral Video: जंगल में पिकनिक मना रहे थे लोग, तभी आ धमका विशाल हाथी, फिर जो हुआ

वीडियो में आप देखेंगे कि कौआ जैगुआर के बिल्कुल करीब आ जाता है, और फिर अपनी तेज ‘कांव-कांव’ से उसे डराने की कोशिश करता है. हैरानी की बात यह है कि खूंखार शिकारी जानवर होने के बावजूद जैगुआर कौए पर अटैक करने के बजाय उठकर दूर भागने की कोशिश करने लगता है. ये भी देखें:Viral Video: बबलू बंदर ने इंटरनेट पर मचाया कोहराम! देख लोग बोले- ये AI कुछ भी कर सकता है

कुल मिलाकर कौए की लगातार कांव-कांव और उसके निडर व्यवहार ने जैगुआर को असहज कर दिया. @alexanderkremen इंस्टाग्राम हैंडल से शेयर हुए इस वीडियो को देखकर नेटिजन्स हैरान हैं, और कौए की हिम्मत की जमकर तारीफ कर रहे हैं. कई लोगों का कहना है कि इस पक्षी ने तो जैगुआर की हेकड़ी निकाल दी. ये भी देखें: दुल्हन के सिर पर आकर बैठ गया कबूतर, देखने लायक है दूल्हे का रिएक्शन

spot_img

More Topics

चिराग पासवान का नीतीश की पुलिस के खिलाफ सवाल- और कितने बिहारी मारे जायेंगे

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री...

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 34)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 33 अंकों में आपने...

बलगम वाली खांसी के कारण और घरेलू इलाज

बलगम वाली खांसी तब होती है जब आपके...

मानसून में दही छोड़कर इन 6 खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, जो है पेट के अनुकूल

दही भारतीय घरों में एक प्रिय मुख्य व्यंजन है—मलाईदार,...

इसे भी पढ़े