Total Users- 676,160

spot_img

Total Users- 676,160

Thursday, March 27, 2025
spot_img

केकड़े जैसे पंजों से एलियंस ने किया अपहरण जब वापस लौटे वो लोग तो किया खुलासा पढ़कर लगेगा डर!

एलियंस होते हैं या नहीं? इस बात को लेकर अलग-अलग दावे किए जाते रहे हैं. लेकिन तीन लोगों ने यह कहकर चौंका दिया कि उनका अपहरण एलियंस ने केकड़े जैसे पंजों से किया था. धरती पर वापस लौटने के बाद उनके खुलासे को पढ़कर .

धरती पर एलियंस की मौजूदगी को लेकर लोग अलग-अलग दावा करते हैं. इनमें से कुछ लोग एलियंस और उड़नतश्तरी को देखे जाने की बात करते हैं, तो कुछ ऐसी बातों को अफवाह बतलाते हैं. कई बार तो ऐसा भी दावा किया जाता है कि एलियंस की सच्चाई की बात अमेरिका छुपाता रहा है. लेकिन कुछ महीनों पहले मेक्सिको में एलियन के डेड बॉडी की खबर ने सनसनी मचा दी. इन सबके बीच कई ऐसे लोग भी सामने आ जाते हैं, जो एलियंस द्वारा खुद अगवा किए जाने की बात कहकर खौफ फैला देते हैं. ऐसी ही एक घटना अक्टूबर 1973 में अमेरिका के मिसिसिपी के पास्कागूला में हुई थी. वहां रहने वाले तीन लोगों ने दावा किया कि उन्हें केकड़े के पंजे वाले खौफनाक एलियंस ने अगवा कर लिया और उनकी जांच की. इन लोगों ने यह भी बताया कि ये एलियंस शुरू में रोबोट जैसे दिखते थे. पढ़कर आपको भी डर लगेगा. हाल ही में इस घटना को लेकर एक वेब सीरीज भी आई है.

दरअसल, अमेरिका के रहने वाले केल्विन पार्कर (19), चार्ल्स हिकसन (42) और मारिया ब्लेयर ने दावा किया था कि अक्टूबर 1973 मिसिसिपी नदी के दूसरी ओर कुछ हलचल हुई. वहां रहस्यमयी अंडाकार जैसी आकृति नजर आने लगी, जिसमें दो नीली रोशनी नजर आ रही थी. इसके बाद वो रहस्यमय अंडाकार आकृति उनकी ओर आने लगी, जिससे दूसरे ग्रह के प्राणी निकले और उन तीनों को यूएफओ के अंदर ले जाकर जांच करने लगे. हिकसन ने दावा किया कि चमड़े जैसी भूरी त्वचा और केकड़े जैसे पंजे वाले तीन दूसरी दुनिया के प्राणी उनके सामने प्रकट हुए थे. पहले तो उन्हें लगा कि वे रोबोट हैं, क्योंकि उन्होंने बांहों से पकड़कर यान पर चढ़ा दिया था. लेकिन बाद में उन्हें एक बड़ी तैरती हुई आंख जैसी कोई चीज उनकी जांच करने के लिए प्रकट हुई. इन लोगों ने दावा किया कि उन्होंने हमारी पूरी तरह से जांच की, जैसे कोई डॉक्टर करता है.

spot_img

More Topics

दोषी कोई भी हो बख्शा नहीं जाएगा…CBI रेड पर सीएम साय बोले

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने गुरुवार को महादेव...

हंसराज रघुवंशी ने भोरमदेव महोत्सव में भजन गाया

कवर्धा। दो दिन चलने वाले भोरमदेव महोत्सव का बुधवार...

CM साय ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

रायपुर। CM साय ने मुख्यमंत्री तीर्थदर्शन योजना के तहत...

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े