Total Users- 667,884

spot_img

Total Users- 667,884

Monday, March 17, 2025
spot_img

इस कपल ने अपना फ्लैट बेचकर खरीदा पूरा गांव अब वहां कर रहा है ये काम

एक कपल का किस्सा इन दिनों सामने आया है. जिन्होंने अपना फ्लैट बेचकर एक पूरा गांव ही खरीद लिया है. अपने इस कदम ये कपल काफी ज्यादा खुश है और अब इनका कहना है कि ये कभी अपने शहर लौटकर नहीं जाएंगे.


भागदौड़ भरी जिंदगी से ऊबकर आजकल लोग एक बार फिर से गांवों का रुख कर रहे हैं. कभी सुविधाओं के चक्कर में लोग शहरों की तरफ भागते थे लेकिन अब शांति और सुकून की तलाश में ग्रामीण इलाकों की ओर रुख कर रहे हैं. ब्रिटेन में रहने वाले एक कपल ने भी ऐसा ही किया और उन्होंने मैनचेस्टर जैसी जगह पर अपना तीन कमरों का फ्लैट बेचकर गांव में शिफ्ट हो गए.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक 47 साल की लिज़ मर्फी और उनके 56 साल के पति डेविड ने अपना फ्लैट बेच दिया और इस पैसे से एक पूरा का पूरा गांव खरीद लिया. अब वे यहीं बकरियां और मुर्गियां पाल रहे हैं और कभी भी वापस शहर की ओर देखना भी नहीं चाहते. उनका कहना है कि भले ही उनकी कमाई कम हुई है लेकिन उन्हें यहां इतना सुकून है कि वापस मुड़कर नहीं जाना चाहते.

फिलहाल क्या कर रहे हैं गांव?
कपल ने जनवरी, 2021 में दक्षिण-पश्चिम फ्रांस में लेक डी मैसन के ऐतिहासिक गांव को खरीदा था. इसके लिए उन्होंने यूके के मैनचेस्टर में अपना तीन बेडरूम वाला घर बेच दिया. इससे मिली रकम का इस्तेमाल उन्होंने 400 साल पुराने 6 घर, दो खलिहान और तीन एकड़ जमीन खरीदने में किया. वे यहां जब आए, तो उन्होंने इस जगह को एक शांत व्यावसायिक जगह में बदल दिया. कपल के इस प्रोजेक्ट के बाद उनके माता-पिता भी वहीं शिफ्ट हो गए, ऐसे में वे वापस लौटना नहीं चाहते.

कभी रेडियो में काम करने वाले इस कपल ने अपने गांव के तीन घरों को हॉलिडे होम में बदल दिया. कुल 19 लोगों की कैपिसिटी वाले इन घरों पर वे सोलर पैनल भी लगा रहे हैं, ताकि ये ज्यादा व्यवस्थित हो जाएं. इसको लेकर कपल का कहना है कि हम शहर के और लोगों को भी इनवाइट कर रहे हैं ताकि वो भी गांव की लाइफ का मजा ले सके. कपल का कहना है कि वे यूके में जितना पैसा कमाते थे, अब उतना नहीं कमा पाते लेकिन उनकी लाइफ क्वालिटी बेहतर हुई है. उन पर तनाव कम हुआ है. परिवार ने तीन बकरियां, चार मुर्गियां और तीन बिल्लियां भी पाल रखी हैं और सुकून की ज़िंदगी जी रहे हैं.

More Topics

पापमोचनी एकादशी 2025: तिथि, महत्व और व्रत विधि

सनातन धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है।...

फोन में नेटवर्क स्लो या गायब? जानिए समाधान

अगर फोन में नेटवर्क नहीं आ रहा या इंटरनेट...

PM मोदी का पॉडकास्ट इंटरव्यू: AI रिसर्चर लेक्स फ्रिडमैन से खुलकर की चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार (16 मार्च) को अमेरिकी...

आज  ना  छोड़ेंगे  तुझको  ओ  साथी  खेलेंगे  हम  होली  समाचार .

होली त्यौहार है हुड़दंग  का. उत्साह और उमंग का....

Follow us on Whatsapp

Stay informed with the latest news! Follow our WhatsApp channel to get instant updates directly on your phone.

इसे भी पढ़े