Total Users- 1,045,812

spot_img

Total Users- 1,045,812

Sunday, July 13, 2025
spot_img

आलीशान घर छोड़कर गुफा में रहने लगा यह शख्स, वजह जान रह जाएंगे हैरान

दक्षिण-पश्चिमी चीन का एक व्यक्ति पिछले चार सालों से अकेले एक गुफा में रह रहा है. जब उससे पूछा गया कि आखिर उसने अपना आलीशान घर छोड़कर ऐसी लाइफ जीने का फैसला क्यों किया, तो उसने जो वजह बताई, वो चौंका देने वाला है.

चीन के सिचुआन प्रांत के रहने वाले 35 वर्षीय एक शख्स की इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब चर्चा हो रही है. दरअसल, मिन हेंगकाई नाम के इस व्यक्ति ने काम और शादी को ‘बेकार’ बताकर पिछले चार सालों से एक गुफा को ही अपना आशियाना बना लिया है.

साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट की रिपोर्ट के अनुसार, मिन पहले एक कैब ड्राइवर थे, जिससे उन्हें हर महीने 10, 000 युआन (यानी 1 लाख 20 हजार रुपये) की कमाई होती थी. लेकिन 10 घंटे से ज्यादा काम करने के बाद भी जिंदगी सिर्फ कर्ज चुकाने में ही बीतने लगी, तो उन्हें यह नौकरी निरर्थक लगने लगी.

जब उन्होंने भौतिक दुनिया को त्यागने का फैसला किया, तब भी उन पर 42,000 डॉलर (यानी लगभग 36 लाख रुपये) का कर्ज था. मिन के रिश्तेदारों ने उनकी संपत्ति बेचकर यह कर्ज चुकाया, जिसके बाद उन्होंने गुफा में रहने का फैसला किया, और अपनी 6,000 डॉलर (यानी 5 लाख रुपये से अधिक) बचत से 50 वर्ग मीटर की गुफा को ही नया घर बना डाला.

अब उनका दिन खेती करने, पढ़ने और घूमने में बीतता है. वह सुबह 8 बजे उठ जाते हैं, और फिर खेती करने में जुट जाते हैं. फिर पढ़ने और थोड़ा बहुत घूमने के बाद रात 10 बजे सो जाते हैं. उन्होंने बताया कि वह अपने उगाए हुए भोजन पर ही निर्भर हैं. ऐसे में बुनियादी जरूरतों को पूरा करने के लिए बहुत कम पैसों की जरूरत पड़ती है

मिन शादी को समय और पैसे की बर्बादी मानते हैं. उनका कहना है कि स्वार्थी दुनिया में सच्चा प्यार मिलना मुश्किल है. उन्होंने कहा, इतनी दुर्लभ चीज के लिए मैं कड़ी मेहनत क्यों करूं. वह सोशल मीडिया पर अपनी लाइफस्टाइल के बारे में पोस्ट करते रहते हैं. उन्हें 40 हजार से अधिक लोग फॉलो करते हैं. 

spot_img

More Topics

चिराग पासवान का नीतीश की पुलिस के खिलाफ सवाल- और कितने बिहारी मारे जायेंगे

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने एक बार फिर मुख्यमंत्री...

वो ख्वाबों के दिन (भाग – 34)

वो ख्वाबों के दिन   ( पिछले 33 अंकों में आपने...

बलगम वाली खांसी के कारण और घरेलू इलाज

बलगम वाली खांसी तब होती है जब आपके...

मानसून में दही छोड़कर इन 6 खाद्य पदार्थों को अपनाएँ, जो है पेट के अनुकूल

दही भारतीय घरों में एक प्रिय मुख्य व्यंजन है—मलाईदार,...

इसे भी पढ़े