• 23-04-2024 18:51:23
  • Web Hits

Poorab Times

Menu

शिक्षा का अधिका- आरटीई की दूसरी सूची में 1022 बच्चे चयनित,30 अगस्त तक प्रवेश

दुर्ग। शिक्षा का अधिकार के तहत जिले में संचालित 511 निजी स्कूलों में कुल 5723 सीटें सुरक्षित रखी गई थी। इसके पहले चरण के तहत 3530 सीटों में प्रवेश दिया जा चुका है। वहीं दूसरे चरण में 1022 को ही पात्र माना गया है।यदि दूसरे चरण में चयनित सभी उम्मीदवार स्कूलों में प्रवेश लेते हैं तब भी शिक्षा का अधिकार के तहत रखी गई कुल सीटों में से 1171 सीटें खाली रह जाएंगी। 30 अगस्त तक प्रवेश की प्रक्रिया चलेगी। इसके बाद जो सीटें खाली रह जाएंगी उन्हें सामान्य वर्ग के सीटों में बदला जाएगा और जो बच्चे प्रतीक्षा सूची में हैं उन्हें इसमें प्रवेश दिया जा सकता है।

शासन के आदेशानुसार प्रथम चरण की सीटें खाली रह जाने के बाद दूसरे चरण के तहत आवेदन मंगाए गए थे। 4 को उसकी लाॅटरी निकाली गई। इसमें 1022 विद्यार्थियों का चयन किया गया है। जिले में निजी स्कूलों में रखी गई सीटों के लिए दो चरणों में में 11,266 लोगों ने आवेदन किया। आवेदन लेने और उसकी स्क्रूटनी के लिए 172 नोडल बनाए गए थे।

जिला शिक्षा विभाग को कुल आवेदनों में से 166 आवेदन एक-दूसरे से मिलते जुलते मिले। दस्तावेजों के अभाव समेत विभिन्न कारणों से 3660 आवेदन रद्द किए गए। आवेदन के अभाव में 2386 सीटों का आवंटन नहीं हो सका। पहले चरण के तहत 3530 विद्यार्थियों ने विभिन्न स्कूलों में प्रवेश लिया है। कुल चयनित विद्यार्थियों में से 487 प्रवेश लेने के लिए स्कूल नहीं आए। 15 विद्यार्थियों ने प्रवेश लेने के बाद स्कूल छोड़ दिया।

Add Rating and Comment

Enter your full name
We'll never share your number with anyone else.
We'll never share your email with anyone else.
Write your comment
CAPTCHA

Your Comments

Side link

Contact Us


Email:

Phone No.